गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर 20 पर श्री अमित किशोर जैन निवासी बी 166 चन्द्रनगर गाजियाबाद की लिखित सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 204/17 धारा 406/420/ 467/468/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। वादी द्वारा तहरीर में अंकित किया गया कि 1-वेबटेªड लिंक प्रा0लि0, 2-एडबुक मार्केटिंग प्रा0लि0 पता क्रमशः एल0जी0-93बी बेसमेन्ट सेक्टर 02 व डी 57सेक्टर 02 नोएडा में है जिसके डायरेक्टर अनुराग गर्ग मो0 नं0 8750540000 व संदेश वर्मा मो0 8826685383 है, के द्वारा सोशल ट्रेड के माध्यम से लगभग 3 लाख 45 हजार रूपये ठग लिये गये हैं। वादी ने अपने नाम व अपनी पत्नी व पुत्री के नाम से वेबट्रेडलिंक की 06 आईडी ली थी जिसका 3 लाख 45 हजार रूपया कम्पनी के विभिन्न बैंक के खाते में पैसा जमा कराया गया था। कुछ समय तक सही से काम चला, परन्तु दिसम्बर 2016 से कम्पनी द्वारा कोई भी सोशल ट्रेड के लिंक क्लिक के लिये नहीं दिये जा रहे थे, न ही कम्पनी द्वारा पैसा दिया जा रहा था। वादी को शक हुआ तो वेबट्रेड लिंक प्रा0लि0 कम्पनी के सम्पर्क नम्बरों पर काल किया गया तो कोई व्यक्ति फोन नहीं उठा रहा था व कम्पनी की मेल आईडी पर मेल किया गया तो कोई भी जवाब नहीं आया। वादी कम्पनी के दिये गये पते पर जाकर देखा तो वहाॅ पर ताला लगा हुआ था। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
