38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विकास खण्ड बेतालघाट में राजकीय इण्टर काॅलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सुधारीकरण/पुर्ननिमार्ण कार्यों का शिलान्यास करते हुए: मुख्यमंत्री

उत्तराखंड
नैनीताल/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज विकास खण्ड बेतालघाट में राजकीय इण्टर काॅलेज प्रांगण में 2371.43 लाख से पाॅच सड़कों के सुधारीकरण/पुर्ननिमार्ण कार्यों का शिलान्यास व आई0टी0आई0 मझेड़ा का वैदिक मंत्रों के बीच शुभारम्म किया। जिसमें पटोड़ी-जोशी खोला-बेतालघाट मोटर मार्ग का पुर्ननिर्माण सुधारीकरण 383.49 लाख,डोलकोट-सिमराड़- पांगकटारा सड़क का पुर्ननिर्माण सुधारीकरण 281.81 लाख,तल्लीपाली-मल्लीपाली-सूखा मोटर मार्ग का पुर्ननिर्माण सुधारीकरण लागत 197.88 लाख, चमडिया-छियोड़ी मोटर मार्ग का पुर्ननिर्माण सुधारीकरण 282.25 लाख,ए0डी0बी0 के अन्तर्गत रातीघात बेतालघाट मोटर मार्ग का जीर्णोद्वार लागत 1226 लाख के कार्याें का शिलान्यास किया।

उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए विकास खण्ड बेतालघाट में 12 नई सड़कें बनाने, 6 सड़कांे का डामरीकरण, 03 विद्यालयों का उच्चीकरण,रोपा में पेयजल योजना, कोसी पम्पींग योजना, बेतालघाट में गैस गोदाम खोलने, भतरौजखान में पार्किंग बनाने की घोषणा की। उन्होने कहा की सरकार सभी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रयासरथ है उन्होंने कहा कि अगले वर्ष में प्रदेश में 700 किमी0 सड़के बनाई जायेगी तथा 1300 किमी0 सड़को की मरम्मत के साथ ही डामरीकरण किया जायेगा। आगामी तीन वर्षाें में पूरे प्रदेश में फसल नुकसान बचाने हेतु सुअंर रोधी दीवारें बनाई जायेगी।  उन्होंने कहा कि बन्दरों द्वारा भी फसलों को नुकसान पहुॅचाया जाता है इसलिये दो बन्दर बाड़े हरिद्वार व अल्मोड़ा में बनाये जा रहे है। सरकार काश्तकारों व पहाड़ी फसलों जैसे मडुवा,फाफर, चैलाई,आनारदाना, उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु बौनस देने की योजना बना रही है साथ ही जो  गाॅव अभी तक सड़कों से जुड़े नहीं है उन्हें मेरा गाॅव मेरी सड़क के अन्तर्गत जोड़ने जा रही है जिससे काश्तकार आवा गमन के साथ ही अपने उत्पादको को बाजार तक ला सकेगें व अपने आवश्यकता की चीजें ले जा सकेगें। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी पैंशन की राशि दोगुनी कर दी है साथ ही गौरादेवी कन्या धन की राशि भी दोगुनी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की बुर्जुग महिलाओं को भोजन दिया जा रहा है व 60 वर्ष से अधिक किसानों के भी पेंशन योजना लागू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि व बागवानी से ही काश्तकार व प्रदेश की तरक्की का रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही वर्षा के पानी को रोकने हेतु चाल-खाल बनाने पर भी प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होेंने कहा कि प्रदेश में माल्टा व राजमा आदि फसलें उगाये जाने वाले क्षेत्र चिन्हित किये जा रहे हैं साथ ही बेमौसमी सब्जियाॅ उत्पादन को बढावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मे सुधार लाने की जरूरत है प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती शीघ्र की जायेगी। उन्होंने कहा कि दो वर्ष के अन्दर प्रत्येक ब्लाॅक मंे राजीवगाॅधी अभिनव आवासीय विद्यालय खोले जायेगें। उन्होेंने कहा कि सरकार शिक्षा में भारी गुणात्मक परिर्वन की योजना भी बना रही है।  उन्होेने कहा कि सरकार  पी0आर0डी0 व होमगार्ड में महिलाओं की भर्ती भी करने जा रही है साथ ही आशा, आगंनवाड़ी व भोजन माताओं को अंशदायी पेंशन का प्रावधान करने जा रही है जिसके लिये 50 करोड़ का कोष की स्थापना की जायेगी। मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना के साथ ही पुरोहित, जगरी,राजमिस्त्री को हुनर पेंशन लागू करने जा रही है।
जनसभा को सम्बोधित करते हुये श्रम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना का जनता अधिक से अधिक लाभ उठाये।उन्होंने कहा कि योजना का लाभ गरीब जनता तक पहुॅचाने के लिये जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि जनता को योजनाओं का अधिक से अधिका लाभ मिल सके। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या व ब्लाॅक प्रमुख सतीश नैनवाल ने सभी का स्वागत व अभिनन्दन करते हुये बेतालघाट मंे पाॅलिटेकनिक, भवाली सैन्टोरियम में नर्सिंग स्कूल, जूनियर हाईस्कूल तल्लीसेठ्ठी, जू0हा0स्कूल रिखोलि के उच्चीकरण,रातीघाट, खोला का डामरीकरण, बजेड़ी-धूरा सड़क का पुर्ननिमार्ण के साथ ही बेतालघाट डिग्री काॅलेज की भूमि का नामांतरण, वनभूमि हस्तान्तरण हेतु नोडल स्तर पर लम्बित सड़कों का शीघ्र निस्तारण करने, रतौड़ा पुल का शीघ्र का निर्माण कराने,बेतालघाट में गैस गोदाम की स्थापना, बेतालघाट समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में एक्सरे तकनीसीयन की तैनाती के साथ ही बेतालघाट से सम्बद्व ए0एन0एम0 वापसी की माॅग की।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक रावत, एस0एस0पी0 सैंथिल अबुदेई, मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल, सिटी मजिस्ट्रेट आर0डी0 पालीवाल, उपजिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया, मुख्य अभियन्ता लो0नि0वि0 बी0सी0 बिनवाल,अधिशासी अभियन्ता जे0के0 त्रिपाठी, संजय कुमार त्रिपाठी,एस0ई0 जलसंस्थान जे0आर0 गुप्ता, उपनिदेशक पर्यटन जे0सी0 बेरी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एल0एम0 उप्रेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी रघुनाथ लाल आर्य, जिला पंचायत सदस्य पी0सी0 गोरखा, धीरज जोशी,मरूति साह, शिवदत्त जोशी, शंकर जोशी, प्रदीप पंत,रमेश तिवारी, रमेशचन्द्र पाण्डे, नवीन पंत, मन्जू पंत,भारत नन्दन पंत, मानसिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More