37 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में सुधार हेतु राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम 3 मार्च 2015 से प्रारम्भ

उत्तराखंड

देहरादून: अपर जिलाधिकारी प्र0 सुश्री झरना कमठान अवगत कराया है कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में सुधार हेतु राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम (एन.ई.आर.पी.ए.सी) आयोग द्वारा 3 मार्च 2015 से प्रारम्भ कर दिया गया है। इस कार्य हेतु आयोजित वीडियों काफे्रसिंग में प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट, तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि बी.एल.ओ को उपलब्ध कराये गये मतदाता रजिस्टर में प्रत्येक मतदाता (1) मोबाइल नम्बर (2)ई-मेल आईडी (3) आधार कार्ड नम्बर (जिन मतदाताओं के बन गये है) अनिवार्यतः अंकित करवाने हेतु निर्देशित किया गया था।
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट, तहसीलदार को निर्देशित किया गया है मतदाताओं की जानकारी हेतु इस कार्यक्रम का अपनी तहसीलान्तर्गत समस्त आई.टी.आई/पाॅलिटेक्नीक/इंजीनियरिंग/मेडिकल/डिग्री कालेजों में कैम्पस एम्बेसडरों की नियुक्ति कर एवं समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं/राजनैतिक दलों के अध्यक्षॅ सचिव/प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत कर व्यापक प्रचार-प्रसार भी अवश्य करवायें।
उन्होने समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट, तहसीलदार को निर्देश दिये कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करते हुए तद्नुसार कड़ाई से समयान्तर्गत पालन करना सुनिश्चित करें।

Related posts

6 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More