30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

लम्बांगांव ;टिहरीद्ध में राजकीय महाविद्यालय के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुएः मुख्यमंत्री

उत्तराखंड
टिहरी/देहरादून: बुधवार को राजकीय महाविद्यालय लंबगाव के वार्षिक समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर क्षेत्र के लिये 39 करोड रूपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया। महाविद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में प्रतापनगर क्षेत्र के 75 वर्ष से अधिक आयु के 26 वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री श्री रावत ने शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। महाविद्यालय की मांगों का संज्ञान लेते हुये मुख्यमंत्री ने लम्बगांव महाविद्यालय के लिये स्टेडियम, कम्प्यूटर,  एवं पुस्तकालय दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ ही डोबारा चांटी पुल को वर्ष 2017 तक तैयार करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री द्वारा लम्बगांव प्रतापनगर मोटर मार्ग 23 किमी के पुनर्निर्माण हेतु लागत 245 लाख रू0, भल्डियाना लम्बगांव मोटर मार्ग किमी 16 लागत 843 लाख रू0, प्रतापनगर टिहरी मोटर मार्ग 30 किमी 625 लाख रू0, घनसाली प्रतापनगर मोटरमार्ग किमी 28 लागत 510 लाख रू0, कौडार दीनगांव मुखेम मोटरमार्ग किमी 23 लागत 148 लाख रू0 की योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने लम्बगांव मे पार्किगं एवं मार्ग निर्माण कार्य 12.74 लाख रू0, भरपूर नहर मरम्मत 106 लाख रू0 तथा सुजडगांव में 78.73 लाख रू0 की लागत से निर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास का लोकापर्ण किया। इसके अलावा देवल में 50 बैड के ट्रामा सेन्टर का भी शिलान्यास किया, जिसकी प्रथम किस्त के रूप में 50 लाख रू0 स्वीकृत हुये हैं। जनसभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गांव से पलायन को रोकने के लिये सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें चलायी गयी है। जिसमे मेरा गांव मेरी सडक, मेरा धन मेरा गांव, तथा जल सो्रतों के संवर्धन हेतु चाल खाल निर्माण प्रमुख हैं। उन्होने कहा कि चारा पती पेड लगाने पर 300 रूपये तथा अखरेाट के पेड लगाने पर 400 रूपये बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 65 साल से अधिक बजुर्ग नागरिकों के लिये निःशुल्क बस सुविधा प्रदान करने की योजना बनायी गयी है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सरकार द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति को बचाने के लिये इससे जुडे वरिष्ठ लोगों को पंेशन प्रदान की जोयगी। सेम मुखेम को पांचवा धाम बनाने के लिये उन्होंने जिलाधिकारी को विस्तरित कार्य येाजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने लम्बगांव-बिजपुर मोटर मार्ग पूर्व विधायक फूल सिंह बिष्ट के नाम से तथा क्यारी-जेवाला रौणियां मोटर मार्ग को पूर्व विधायक खुशाल सिह रांगड के नाम पर करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लम्बगांव मे निर्माणाधीन बहुउदेशीय भवन के लिये शेष धनराशि राज्य सरकार देगी। लम्बगांव बाईपास मोटर मार्ग के लिये जिलाधिकारी को जांच कर निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
सभा सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी ने अपने क्षेत्र से संबन्धित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु मांग पत्र मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा। मुुख्यमंत्री श्री रावत ने मागों को पूरा करने एवं समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर के प्रसिद्ध मन्दिर ओणेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रेशमा बगियाल, पूर्व प्रमुख रोशनलाल, लक्ष्मी थलवाल, मुरारीलाल खण्डवाल ब्लाक कांगेस अध्यक्ष प्रवीण भण्डारी, प्रदीप रमोला, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, धनवीर सिंह रावत, यशपाल कण्डियाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी युगलकिशोर पंत, पुलिस अधीक्षक मुख्तार मोहसिन आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More