41 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जनपद बागेश्वर में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ करते प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत

उत्तराखंड
देहरादून/बागेश्वर: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नुमाइश खेत मैदान में राज्य के नागरिकों के हित में महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ किया।

उन्होंने इस अवसर पर जिले के बहुआयामी विकास हेतु 2138.68 लाख़ रुपयों की योजनाओं में से 1638.70 लाख रुपया की 16  विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं 499.98 लाख रुपयों की 4 योजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने विभिन्न  विकास योजनाओं की स्वीकृति भी प्रदान की जिनमें काण्डा में एएनएम कालेज, 30 बैड का अस्पताल, केदारीबगड़ बाढ़ सुरक्षा योजना, पुंगर नदी में चैड़ा के पास में बैराज, बागेश्वर-पन्द्रहपाली, काण्डा-रिखाड़ी, सानिओड्यार-कचैड़ी, विजयपुर-खन्तोली मो0मार्गों का सुदृढ़ीकरण, काण्डा इंटर कालेज का नाम जगत सिंह माझिला, के नाम पर, रा0ई0का0 मैगड़ीस्टेट का नाम कुशल सिंह खाती के नाम पर रा0उ0मा0वि0 मरसूना का नाम जीत सिंह मेहरा के नाम पर, तथा सानिउड्यार विद्यालय का नाम हयात सिंह बिष्ट के नाम पर रखा जायेगा, इंटर कालेज घिघारुतोला को सवित्त मान्यता प्रदान की जायेगी, खाखरा, चन्तोला व जखेड़ा जू0हा0 का उच्चीकरण, गुरना दफौट में एलोपेथिक चिकित्सालय, चनोेली में एएनएम सेन्टर, बागेश्वर नगर में आवागमन की सुविधा के लिये एक करोड़ रुपये, पार्किंग के लिये एक करोड़ रूपए, कस्तूरबा महिला उत्थान मण्डल लक्ष्मी आश्रम कौसानी हेतु लिंक रोड, बागेश्वर विकास खण्ड में चार दीवारी, मेहनरबंूगा में मिनिस्टेडियम, लाहुर नदी में लखुटि बगड़ में पैदल पुल, कपकोट में रैनबसेरा, पाटलीमल्ला से टम्ट्यूड़ा तक 3 किमी सीसी मार्ग, बागेश्वर रिंग रोड का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहन सिंह मेहता के नाम से रखा जायेगा, बागेश्वर महाविद्यालय में एक हाइटेक शौचालय का निर्माण, कमेड़ी देवी में फील्ड का निर्माण, बोर गाॅंव हेतु 2 किमी सड़क, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उनकी विधवाओं के उपचार हेतु 50 हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरित कर योजना का शुभारम्भ करते हुए पूरे प्रदेश में सभी पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री बीमा योजना के कार्ड वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस मौके पर स्पेशल कम्पोनेण्ट प्लान के तहत चाय विकास बोर्ड की नव निर्मित हरिनगर चाय फैक्ट्री का भी लोकार्पण किया।
     मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को उत्तराखण्ड की जनता को समर्पित करने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री रावत ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान बागनाथ की पवित्र धरती से इस योजना को प्रारम्भ करने में उन्हें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से सरकार इस प्रदेश के निवासियों के स्वास्थ्य की चिंता रखते हुए उन्हैं उत्तम स्वास्थ्य हेतु संरक्षण प्रदान करती है। उन्होंने योजना की सफलता की कामना करते हुए योजना को सफल बनाने में तथा उसका व्यापक लाभ जन-जन तक पहॅुंचाने में सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने इस कार्य में आशा कार्यकत्रियों के बहुमूल्य सहयोग की भूरि-भूरि प्रंसंशा की। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्रियों, भोजन माताओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हर सम्भव सहयोग सरकार की ओर से दिया जायेगा। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों को 1000 रुपये इस कार्य के लिये प्रोत्साहन राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा भी की।
   उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य के चिन्हित एपीएल व बीपीएल परिवारों को चिकित्सालय में भर्ती होने की दशा में कैश लैस चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी। आयकरदाता परिवारों, राज्य एवं केन्द्र सरकार के कर्मचारियों एवं ऐसे परिवार जिन्हैं पूर्व से ही किसी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ हेतु आच्छादित किया गया है को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्रदान करने हेतु उत्तराखण्ड की मतदाता सूची को आधार बनाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र परिवारों के सभी सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिसके लिए प्रत्येक परिवार को 30/- रुपये पंजीकरण शुल्क अदा करने पर एक प्लास्टिक कार्ड जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 50,000/- रुपयों तक की कैश लैस चिकित्सा सहायता चिन्हित निजि एवं सरकारी चिकित्सालयों में प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि बीमा योजना के तहत 1350 प्रकार की चिन्हित बीमारियों के लिए उपचार की व्यवस्था है जिसमें अधिकांश प्राथमिक एवं गम्भीर व्याधियाॅं हैं तथा जो बीमारियाॅं अथवा स्थितियाॅं योजना में शामिल नहीं हैं वे जन्मजात विकृतियाॅं, बध्याकरण, संतानहीनता का इलाज, टीकाकरण एवं सौन्दर्यकरण, युद्ध के कारण क्षति, आत्महत्या या नशे के कारण क्षति तथा गर्भपात(आपातकालीन चिकित्सा अवस्था को छोड़कर) हैं। उन्होंने बताया कि बीमा योजना का लाभ अस्पताल में भर्ती होने की दशा में ही प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया वे ’’मेरा गाॅंव मेरी सड़क’’ योजनान्तर्गत जिजोली-पाण्डे खरक मो0मार्ग से ग्राम द्योनाई को लिंक मो0मार्ग लागत 35 लाख, गरूड़-द्योनाई मो0मार्ग से नौघर-गोलू मंदिर लिंक मो0मार्ग लागत 35 लाख, धपोली-जेठाई मो0मार्ग से ग्राम गडि़यार तक जीप मार्ग लागत 35 लाख, मुख्य सड़क से चिड़ंग गाॅंव तक जीप मार्ग लागत 35 लाख रूपए, साड़ाबगड़ पुलिया से सुमटी गाॅंव की ओर मार्ग निर्माण लागत 35 लाख, राजीव गाॅंधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान योजना के तहत विकासखण्ड रिसोर्स सेन्टर गरूड़ का निर्माण लागत 25 लाख रुपये, मुख्यमंत्री घोषणाओं के अन्तर्गत बाॅंसपटान-रावतसेरा, काण्डा-सुनारगाॅंव, सातचैरा-जल्थाकोट, काण्डा-भाकड़पंत मो0मार्गों का सुधारीकरण अथवा पुनर्निर्माण, सातचैरा-जत्थाकोट मो0मार्ग का विस्तार दफौट तक, काण्डा-मन्तोली मो0मार्ग का विस्तारण बनकोट तक, गाॅंधीग्राम-अमतौड़ा वाया मजबे डंुगरगाॅंव मो0मार्ग का सेतु सहित निर्माण का अवशेष कार्य, बागेश्वर-दफौट मो0मार्ग का बनकोट तक विस्तार तथा 60 मीटर स्पान के एक सेतु का नव निर्माण, सभी की लागत 1288.42 लाख रुपये हंै, राज्य योजनान्तर्गत पुलिस चैकी कौसानी तथा कमेड़ी देवी का निर्माण लागत 150.28 लाख रुपयों के कार्य हैं।
     मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण कि गई योजनाओं में बागेश्वर में रिंग रोड में आरे के पास सरयू नदी पर 60 मीटर विस्तार का स्टील गार्डर मोटर पुल निर्माण लागत 230 लाख रुपये, पूल्ड आवास के अन्तर्गत श्रेणि 2 के 10 आवासों का निर्माण लागत 90.00 लाख रुपये, जिला योजना के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोफाड़ का निर्माण लागत 99.98 लाख रुपये, स्पेशल कम्पोनैन्ट प्लान के तहत हरिनगरी में चाय फैक्ट्री निर्माण लागत 80 लाख रुपये की योजनाऐं हैं।
     जनसभा को प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, कृषि एवं उद्यान मंत्री  हरक सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, विधायक ललित फस्र्वाण, विधायक चन्दन राम दास, विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, विधायक सोमेश्वर रेखा आर्या, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा आदि द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य महकमे के प्रमुख सचिव ओम प्रकाश, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. जीएस जोशी, जिलाधिकारी भूपाल सिंह मनराल, जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठाणी, नगरपालिकाध्यक्ष गीता रावल, सभी ब्लाक प्रमुख, पूर्व मंत्री रामप्रसाद टम्टा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More