38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Uttarakhand Winner List: उत्तराखंड की चुनावी रणभूमि में किसने कहां मारी बाजी, बस एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी

उत्तराखंड

प्रदेश की राजनीति में सबसे बड़ा मिथक यह था कि किसी भी दल को लगातार दूसरी बार जीत नहीं मिली है। इस मिथक को तोड़ने में भाजपा कामयाब रही है। इसके अलावा चुनाव से जुड़े कई मिथक टूटे हैं तो कई बरकरार हैं। राज्य गठन के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से सत्ता पर काबिज रहीं। दो दशक में चार विधानसभा चुनाव में बड़ा मिथक रहा है कि सत्ता में रहते हुए किसी भी दल ने दूसरी बार जीत दर्ज नहीं की है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से भाजपा को 47, कांग्रेस को 19, बसपा को दो और निर्दलीय को दो सीटें मिली हैं। उत्तराखंड की सियासत में दो दशक बाद सत्ता परिवर्तन से जुड़ा मिथक टूट गया है। चुनाव में भाजपा ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया है।

कई मिथक इस चुनाव में सही साबित हुए

पांच साल के बाद जनादेश सत्ता परिवर्तन के पक्ष में रहा है। इस बार भाजपा ने इस मिथक को तोड़ा है। 2017 की तुलना में भले ही भाजपा को विधानसभा सीटों का नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार बनाने के लिए भाजपा को बहुमत मिला है। उत्तराखंड की सियासत में पहली बार कई मिथक टूटे हैं। जबकि कई मिथक इस चुनाव में सही साबित हुए हैं।

विधानसभा चुनाव में चार धाम, चार काम, उत्तराखंड का स्वाभिमान जैैसे वादों के साथ चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस राज्य की जनता का दिल नहीं जीत पाई।पार्टी ने वर्ष 2017 के मुकाबले सीटों में बढ़त जरूर हासिल की है, लेकिन परिणाम अपेक्षाकृत उसके अनुरूप नहीं रहे हैं।  हालांकि उत्तराखंड कांग्रेस की राजनीति में लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज कर प्रीतम सिंह ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है।

अपनी पारंपरिक सीट चकराता से वर्ष विधानसभा चुनाव लड़ते हुए प्रीतम ने भाजपा के रामशरण नौटियाल को 9436 वोटों से मात दी है। राज्य गठन के बाद से प्रीतम चकराता की सीट पर लगातार जीतते आ रहे हैं। उनकी इस जीत के बाद पार्टी में उनका कद और बढ़ गया है।

विधानसभा सीट विजेता प्रत्यशी पार्टी
देहरादून कैंटोमेंट सविता कपूर बीजेपी
गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान बीजेपी
हरिद्वार मदन कौशिक बीजेपी
ऋषिकेश प्रेम चन्द अग्रवाल बीजेपी
रुड़की प्रदीप बत्रा बीजेपी
रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी बीजेपी
रुद्रपुर शिव अरोरा बीजेपी
सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर बीजेपी
सल्ट महेश जीना बीजेपी
सितारगंज सौरभ बहुगुणा बीजेपी
सोमेश्वर रेखा आर्या बीजेपी
श्रीनगर डॉ धन सिंह रावत बीजेपी
टिहरी किशोर उपाध्याय बीजेपी
थराली भूपाल राम टम्टा बीजेपी
विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान बीजेपी
जागेश्वर जागेश्वर बीजेपी
रानीखेत प्रमोद नैनवाल बीजेपी
राजपुर खजानदास बीजेपी
रामनगर दीवान सिंह बिष्ट बीजेपी
पौड़ी राजकुमार पोरी बीजेपी
डीडीहाट विशन सिंह बीजेपी
घनसाली शक्ति लाल शाह बीजेपी
रायपुर उमेश शर्मा काऊ बीजेपी
पुरोला दुर्गेश्वर लाल बीजेपी
नरेंद्रनगर सुबोध उनियाल बीजेपी
नैनीताल सरिता आर्य बीजेपी
मसूरी गणेश जोशी बीजेपी
लैंसडौन दलीप सिंह रावत बीजेपी
डोईवाला बृज भूषण गैरेला बीजेपी
गंगोलीहाट फकीर राम बीजेपी
गदरपुर अरविन्द पाण्डेय बीजेपी
यमकेश्वर रेनू बिष्ट बीजेपी
लालकुआं डा0 मोहन सिंह बिष्ट बीजेपी
कोटद्वार ऋतु खण्डूड़ी भूषण बीजेपी
केदारनाथ शैला रानी रावत बीजेपी
काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा बीजेपी
कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल बीजेपी
कपकोट सुरेश गढ़िया बीजेपी
कालाढूँगी बंशीधर भगत बीजेपी
देवप्रयाग विनोद कंडारी बीजेपी
धनौल्टी प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी
धर्मपुर विनोद चमोली बीजेपी
चौबट्टाखाल सतपाल महाराज बीजेपी
चंपावत कैलाश चन्द्र गहतोड़ी बीजेपी
भीमताल राम सिंह कैड़ा बीजेपी
बागेश्वर चन्दन राम दास बीजेपी
रानीपुर आदेश सिंह चौहान बीजेपी
मंगलौर सरवत करीम अंसारी बसपा
लक्सर शहजाद बसपा
खानपुर उमेश कुमार निर्दलीय
यमुनोत्री संजय डोभाल निर्दलीय
द्वारहाट मदन सिंह बिष्ट कांग्रेस
प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी कांग्रेस
पिथौरागढ़ मयूख महर कांग्रेस
पिरनकलियार फुरकान अहमद कांग्रेस
नानकमत्ता गोपाल सिंह राणा कांग्रेस
लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी कांग्रेस
किच्छा तिलक राज बेहड़ कांग्रेस
खटीमा भुवन चन्द्र कापड़ी कांग्रेस
ज्वालापुर ई. रवि बहादुर कांग्रेस
जसपुर आदेश सिंह चौहान कांग्रेस
झबरेड़ा विरेन्द्र कुमार कांग्रेस
हरिद्वार ग्रामीण अनुपमा रावत कांग्रेस
हल्द्वानी सुमित हृदयेश कांग्रेस
धारचूला हरीश सिंह धामी कांग्रेस
द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट कांग्रेस
चकराता प्रीतम सिंह कांग्रेस
भगवानपुर ममता राकेश कांग्रेस
बाजपुर यशपाल आर्य कांग्रेस
अल्मोड़ा मनोज तिवारी कांग्रेस

सोर्स: यह Amar Ujala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More