31 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तराखंड की माटी से निकले हैं एक नहीं कई वीर सपूत

उत्तराखंड

देहरादून: सैन्य बहुल उत्तराखंड के लिए 17 दिसंबर का दिन गौरवान्वित करने वाला रहा। यहां के दो सपूतों को देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जिम्मेदारियों से नवाजा गया है। इनमें नवनियुक्त थल सेना अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत और खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख अनिल कुमार धस्माना दोनों ही पौड़ी जिले के मूल निवासी हैं। क्या अाप जानते हैं कि 1954 से 1995 तक भारतीय सेना में रहे जनरल उत्तराखंड के ही थे।

अल्मोड़ा के बिपिन जोशी भी बढ़ा चुके हैं मान

वीरों की भूमि उत्तराखंड देश को पहले भी थल सेनाध्यक्ष दे चुकी है। ले. जनरल बिपिन रावत से पहले अल्मोड़ा निवासी स्व. जनरल बिपिन चंद्र जोशी थल सेना की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने देश के 17वें सेना प्रमुख के रूप में कमान संभाली थी।

पढ़ें: विपिन रावत और अनिल धस्माना की ताजपोशी से उत्तराखंड गदगद

वर्ष 1935 में जन्मे जनरल जोशी वर्ष 1954 में सेना से जुड़े और अंतिम समय तक सेना को सेवाएं दीं। जोशी वर्ष 1993 में थल सेना प्रमुख बने थे। उनका कार्यकाल वर्ष 1995 में पूरा होना था, लेकिन इससे कुछ समय पहले ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। वह परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल जैसे सम्मान से भी नवाजा गए थे।

पढ़ें:-भारत-अमरीकी सैन्य अभ्यास: जमीनी जंग के बहाने सैनिकों की शारीरिक परीक्षा

थल सेनाध्यक्ष के लिए उपसेना प्रमुख बिपिन रावत और रॉ के प्रमुख पद के लिए वरिष्ठ आइपीएस अनिल कुमार धस्माना के नाम सबसे आगे चल रहे थे। दोनों के नाम की घोषणा होते ही समूचे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे राज्यवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि अनिल कुमार धस्माना पौड़ी जिले के तोली गांव के निवासी हैं, जबकि बिपिन रावत सैणागांव (द्वारीखाल ब्लाक) के। खुशी इसलिए भी दोगुनी हो गई कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी उत्तराखंड के पौड़ी जिले से हैं, जबकि डीजीएमओ टिहरी जनपद से ताल्लुक रखते हैं।
पढ़ें: पिता से एक कदम आगे बढ़े नए थलसेना प्रमुख विपिन रावत

अनिल धस्माना को रॉ का प्रमुख बनाने से तोली गांव भले ही चर्चा में हो, लेकिन इस गांव ने अब तक कई हस्तियां दी हैं। शिक्षक प्रशांत धस्माना बताते हैं कि प्रसिद्ध योगसाधक स्वामीराम तोली गांव से ही थे। समाजसेवी प्रयागदत्त धस्माना, एचआइएचटी के कुलपति डॉ.विजय धस्माना, स्वामी हरिहरानंद, जेएनयू के रजिस्ट्रार केडी धस्माना जैसी नामचीन हस्तियों के साथ ही एक दर्जन से अधिक सैन्य अधिकारी, दो पीसीएस अधिकारी, कई शिक्षक इस गांव ने दिए हैं।

उत्तराखण्ड ब्यूरो चीफ
कविन्द्र पयाल

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More