39 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुएः विभागीय मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी

उत्तराखंड

देहरादून: प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि शिक्षा, रेशम विकास, वर्षा जल संग्रहण, पर्वतीय ग्रामों में चकबंदी, आपदा प्रबन्धन, भेड़ एवं बकरी पालन, चारा एवं चारागाह विकास एवं ग्राम्य तालाब विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, राजेन्द्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।
बोर्ड बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कृषकों के जनहित से जुडे़ कार्यों को अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता से करते हुए उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के विभागीय संरचनात्मक ढाॅचें में मण्डी समितियों हेतु सृजित पदों के अन्तर्गत निर्माण खण्डों में दैनिक वेतन, मस्टरोल, परियोजना मद में पद के सापेक्ष रखे गये कार्यरत कार्मिकों को विनियमित करने एंव उनके मानदेय बढ़ाने पर गम्भीरता से कार्य करें। इसके साथ ही विपणन बोर्ड को पहले विश्वास में लायें, अपनी मर्जी बोर्ड पर न डालें।
बोर्ड बैठक में कृषि उत्पादन-विपणन बोर्ड के मा0 संचालक मण्डल की गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टी की गयी। बैठक में उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों द्वारा उत्पादित किये जा रहे चैलाई, मण्डुआ, झंगोरा, कूट्टू, गहत, उड़द, सोयाबीन एवं राजमा आदि के लिए रूद्रपुर में मल्टीग्रेन प्रोसेसिंग सेन्टर की स्थापना सम्बन्धी कार्य गतिमान है, जो शीघ्र ही रूद्रपुर में कार्य शुरू कर देगी। बैठक में मण्डी समिति देहरादून द्वारा अधिग्रहित भूमि 1.698 हैक्टेयर का प्रतिकर ब्याज हेतु रूपये 5.00 करोड़ ऋण की औपचारिक स्वीकृति सम्बन्धी प्रस्ताव मा0 संचालक मण्डल के विचारार्थ प्रस्तुत किया गया, जिसमें मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया कि मण्डी समिति देहरादून को रू0 5.00 करोड़ ऋण की स्वीकृति के सापेक्ष समिति की मांग पर तीन करोड़ चैदह लाख सत्तासी हजार रू0 का ऋण निर्गत किया गया है। ऋण की शेष किस्त न्यायालय मंे अवशेष मांग के विचाराधीन होने से समिति की मांग पर निर्गत किया जाना है। इस पर मंत्री जी एवं संचालक मण्डल द्वारा कहा गया कि कानून के दायरे में रहकर कार्य करें तथा टाईम बाण्ड पर पैंसा जमा करें।
बैठक में कृषि उत्पादन मण्ड़ी समिति कोटद्वार में निर्मित दुकानों का वर्तमान किराया 50 प्रतिशत कम करने तथा विलम्ब शुल्क रद्द किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव संचालन मण्डल के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। बैठक में केवल 50 प्रतिशत दुकानें किराया कम करने के निर्णय के साथ प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
बोर्ड बैठक में उत्तराखण्ड के अधिसूचित क्षेत्रों के स्थानीय खेतिहर मजदूरों, तथा मण्डी मजदूरों जो कृषि कार्य अथवा कृषि उपकरणों के संचालन में संलग्न हैं। व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता योजना की अवधि बढ़ाये जाने पर भी विचार किया गया। कृषि उत्पादन मण्डी समिति ऋषिकेश के मांग के क्रम में आलोच्य वर्ष ब्याज की धनराशि में छूट प्रदान किये जाने तथा वर्ष 1992 से मार्च 2015 तक दुकान किराया एरियर की धनराशि 5 प्रतिशत मण्डी समिति में जमा करने एवं 50 प्रतिशत की छूट प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में संचालक मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया कि दुकान का किराया पूरा लिया जाये तथा ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान कर दी जाये।
बोर्ड बैठक में उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रूद्रपुर एवं निर्माण खण्डों तथा अधीनस्थ मण्डी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों की चिकित्सा उपचार में संचालन मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया कि कार्मिक को चिकित्सा स्वास्थ्य हेतु सरकारी चिकित्सालय से केस को रेफर करने के उपरान्त ही 5 लाख रू0 तक की एक लिमिट बनायी जाये, उसके अनुरूप ही उन्हें चिकित्सा सेवा प्रदान करायी जाये। गम्भीर बिमारी के ईलाज हेतु प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष लाया जाये, जिस पर बोर्ड आपस में सहमत होकर उस पर लिमिट से ज्यादा धनराशि अनुमन्य करने पर विचार करेगी।
बैठक में कृषि उत्पादन मण्डी समिति दुकान/गोदाम आंबटन नियमावली के आरक्षण तथा आबंटन प्रक्रिया में आॅर्गेनिक उत्पादों के क्रय-विक्रय हेतु आरक्षित करने हेतु दुकान आबंटन बढाये जाने पर भी विचार किया गया, जिस पर मा0 मंत्री जी द्वारा कहा गया कि मण्डी में दुकाॅन किसानों के हित के लिये बनी है। पहले स्क्रूटनी करें तथा पत्रावाली पर इस कार्य हेतु अनुमोदन प्राप्त करें। बोर्ड बैठक में उत्तराखण्ड की कृषि उत्पादन मण्डी समितियों हेतु केन्द्रीय मण्डी निधि(विकास सेस) से स्वीकृत एवं निर्माणधीन निर्माण कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। जिसमें किसानों के हितों को एवं उनके आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए कृषि उत्पादन मण्डी समिति देहरादून, किच्छा, चकराता, रूद्रपुर, हल्द्वानी, उत्तरकाशी, ऋषिकेश, टनकपुर, सितारगंज, गदरपुर, हरिद्वार, रामनगर, रूड़की, टिहरी, चमोली में पेयजल, किसानों की बैठक हेतु मैदान का समतलीकरण, किसानों के लिये खड़जा निर्माण, हैण्ड पम्पों की आपूर्ति, पुलिया निर्माण, इण्डिया मार्क, हैण्ड पम्प, झूलापूल का जीर्णोधार, टैंक निर्माण आदि के कार्यों को कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में मा0 मंत्री जी विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जोशीमठ में तात्कालिक प्रभाव से मण्डी खोली जाये। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 10 दिसम्बर तक गोपेश्वर में कृषक मेले का आयोजन करवाया जाये जिसमें कृषि से सम्बन्धित सभी घटक मेले में अपने स्टाॅल लगायेंगे, इसकी नोडल एजेंसी विपणन बोर्ड होगा जो कृषि विभाग को पैंसा मुहैया करायेगा। मा0 मंत्री जी द्वारा कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि देहरादून में मण्डी के गेस्ट हाऊस को शीघ्र ही रिनोवेट(नवीनीकरण) कराया जाये।
बैठक में संचालक मण्डल के सदस्य अहमद शाह नवाज एवं गुलशन शिन्डी, अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणबीर सिंह, महाप्रबन्धक विपणन बोर्ड, बी0एस0 जलाल एवं निदेशक उद्यान एवं उच्च अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More