29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी100/13/01/17/033

UP 100
उत्तर प्रदेश

ऑपरेशन स्माइल की तर्ज पर यूपी100 ने बच्चे को मॉ.बाप से मिलवाया

मिर्जापुर के थाना विंध्याचल के अंतर्गत कॉलर भाष्कर सिंह ने यूपी 100 को 10 से 12 साल के एक लावारिस लड़के के मिलने की सूचना दी। उक्त सूचना पर यूपी100 ने पीआरवी संख्या 1081 को मौके पर रवाना किया। पीआरवी पर तैनात मुख्य आरक्षी भोला यादवए आरक्षी सुरेश यादवए चालक आरक्षी अशोक कुमार ने तत्परता से पहुंचकर लड़के को अपने संरक्षण में लिया। जांच पड़ताल के बाद लड़के ने पिता का नाम ज्योतिष पांडे निवासी ग्राम नया प्रयागपुर बताया। पिता और गांव के नाम के आधार पर पुलिस ने कई जनपदों से जानकारी लेने के बाद लड़के का पता खोज लिया। लड़के की पहचान जनपद आजमगढ़ के थाना जियनपुर के ग्राम नया प्रयागपुर के निवासी के रूप में हुई। लड़के के परिजनों को सूचना दे दी गई है और लड़के को विंध्याचल थाने के सुपुर्द कर दिया गया। यूपी 100 ने ऑपरेशन स्माइल की तर्ज पर लड़के को उसके परिजनों से मिलवाया।

अवैध खनन में दो व्यक्तियों समेत तीन ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े
हाथरस से अवैध खनन की सूचना पर यूपी 100 ने पीआरवी संख्या 1120 को मौके पर भेजा। घटनास्थल पर तत्परता से पहुंचते हुए पीआरवी कर्मियों ने दो व्यक्तियों व तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। आग्रिम कार्यवाही के लिए आरोरपियों को मय ट्रैक्टर.ट्राली स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया गया।

असलहे के साथ संदिग्ध पकड़ा
सोनभद्र के थाना रामपुर के अंतर्गत ग्राम खलियारी से एक कॉलर ने यूपी100 को सूचना दि कि एक संदिग्ध हथियार के साथ घूम रहा है। यूपी100 ने पीआरवी संख्या 3064 को मौके पर रवाना किया। घटनास्थल पर पहुंचे पीआरवी कर्मियों ने संदिग्ध व्यक्ति असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया । आग्रिम कार्यवाही के लिए थाना रामपुर के सुपुर्द कर दिया गया।

बंधक युवक को यूपी100 ने मुक्त कराया
मथुरा के थाना क्षेत्र नौझील के अंतर्गत ग्राम लालपुर में कुछ व्यक्तियों ने एक युवक को बंधक बना लिया। यूपी 100 को प्राप्त सूचना के आधार पर पीआरवी संख्या 1938 ने कार्यवाही करते हुए बंधक व्यक्ति को मुक्त कराया और आग्रिम कार्यवाही करते हुए मामला थाना नौझील के सुपुर्द कर दिया। यूपी 100 की कार्यवाही को लोगो ने जमकर सराहा।

जानवरों से लदा ट्रक पकड़ा
अंबेडकरनगर के थाना बसखारी इलाके के शुक्ल बाजार में एक ट्रक में जानवर ले जाने की सूचना मिली। उक्त सूचना पर यूपी 100 ने पीआरवी संख्या 1677 को तत्परता से मौके पर रवाना किया। घटनास्थल पर पहुंची पीआरवी ने जानवरों से लदे ट्रक संख्या यूपी12 टीण् 8386 को कब्जे में ले लिया। आग्रिम कार्यवाही के लिए मामला स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया गया।

मिर्जापुर के थाना चील्ह के अंतर्गत एक महिला कॉलर ने पति और उसके सुसुर द्वारा पिटाई की सूचना दी। उक्त सूचना पर यूपी 100 ने पीआरवी संख्या 1089 को मौके पर भेजा। पीआरवी ने मौके पर तत्काल पहुंचकर मामला शांत कराया और आगे की कार्यवाही के लिए पति और ससुर को स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया।

महिला को टक्कर मारकर भाग रही गाड़ी को पीआरवी ने पकड़ा
झांसी के मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन के पास सितौरा रोड़ पर एक दुर्घटना की सूचना मिली जिसमें एक कार महिला को टक्कर मारकर भाग रही थी। यूपी 100 ने सूचना पर तत्काल पीआरवी संख्या 0393 व 0394 को मौके पर भेजा। पीआरवी ने उक्त वाहन का पीछा करते हुए टाटा मान्जा एमण्पीण् 07 सीसी 6158 मय चालक विजय सिंह पुत्र कैलास चंद्र निवासी ग्राम इसगर थाना गधन जनपद ग्वालियर को अंबेड़कर चौराहे के पास पकड़ लिया। आग्रिम कार्यवाही के लिए मामला स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया साथ ही घायल महिला शकुंतला देवी पत्नी राम किशोर उम्र 55 साल को मऊरानीपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करा दिया गया।

कानपुर नगर के थाना कलेक्टर गंज इलाके से एक दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। यूपी 100 की पीआरवी ने एक्सीडेंट कर भाग रही वैगनआर कार संख्या यूपी78 एवाई 5755 को दौड़ाकर पकड़ लिया। जिसपर मुण्अण्संण् 7ध्2017ए धारा 279ए 304 ए आईपीसी थाना कलेक्टर गंज में पंजीकृत हुआ।

विदेशी पर्यटकों को यूपी100 ने जाम से निकाला
आगरा के शमशान घाट रोड़ पर जाम के कारण विदेशी पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली। यूपी 100 ने पीआरवी संख्या 0033 को मामले की सूचना भेजी। उक्त पीआरवी मात्र 7 से 8 मिनट में मौके पर पहुंच गई और जाम में फंसे विदेशी पर्यटकों को निकाला। यूपी100 की इस कार्यवाही के लिए पर्यटकों ने जमकर सराहना की।

मजदूर का सहारा बनी यूपी100
इलाहाबाद के थाना मांडा के भारतगंज इलाके से एक कॉलर ने मालिक द्वारा मजदूरी न दिए जाने की सूचना दी। यूपी 100 ने पीआरवी संख्या 0133 को मौके पर भेजा गया। पीआरवी कर्मियों ने मामला शांत कराया और मालिक द्वारा मजदूर को उसका मेहनताना दिलवाया। साथ ही मालिक को इस प्रकार के मामले की पुनरावृत्ति न करने की सलाह दी।

पीआरवी ने बचाई हिरण के बच्चे की जान
रायबरेली के ग्राम बदरामऊ मिलएरिया इलाके से एक कॉलर द्वारा एक हिरण के बच्चे को कुछ कुत्तों द्वारा घायल कर देने की सूचना मिली। यूपी 100 द्वारा पीआरवी संख्या 1742 को मौके पर भेजा गया। पीआरवी कर्मियों ने मौके पर वनरक्षक बुलाकर हिरण का बच्चा उसके संरक्षण में दिया जिससे उसकी जान बच सकी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More