30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने महिला और बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं के बारे में हितधारकों के ज़ोनल सम्मेलन की अध्यक्षता की

देश-विदेश

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने आज गुवाहाटी में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की राज्य सरकारों तथा हितधारकों के ज़ोनल सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम और नगालैंड के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

श्रीमती इरानी ने अपने सम्बोधन में मंत्रालय के पोषण अभियान और अन्य पहलों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में आगनवाड़ियों और वन-स्टॉप सेंटरों को भौगोलिक तथा लॉजिस्टिक चुनौतियों के द्रुत समाधान के लिये सक्रिय सहयोग दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों में पोषण स्थिति में सुधार लाना आज जन आंदोलन बन चुका है। हितधारकों के प्रयासों की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य और बाल पोषण जैसे मुद्दों का समाधान हितधारकों के सहयोग तथा समर्थन से ही संभव हुआ है।

वन-स्टॉप सेंटरों का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि वन-स्टॉप क्राइसेस सेंटर के लिये समवेत प्रयास हो रहे हैं, जहां सरकार के विभिन्न अंग एक साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पुलिस, मनो-सामाजिक काउंसलर, कानूनी सलाहकार और बाकी सभी लोग एक छत के नीचे काम करें। देशभर की महिला हेल्पलाइनों के सहयोग से पिछले तीन वर्षों में 70 लाख महिलाओं को राज्य सरकारों तथा केंद्र सरकार से मदद मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के 300 और केंद्र खेले जायेंगे।

केंद्र सरकार की अन्य पहलों के बारे में श्रीमती इरानी ने बताया कि जन-धन योजना से लगभग 25 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचा है, जिनका जीवन में पहली बार बैंक में खाता खोला गया है। श्रीमती इरानी ने कहा कि मुद्रा योजना में 68 प्रतिशत लाभार्थी महिलायें हैं और स्टैंड-अप इंडिया में 80 प्रतिशत लाभार्थी महिलायें हैं।

महिला और बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्रभाई कालूभाई ने अपने सम्बोधन में महिला और बाल विकास मंत्रालय की तीन प्रमुख सर्वसमावेशी योजनाओं का उल्लेख किया – मिशन पोषण, मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य। देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले ज़ोनल सम्मेलनों के बारे में उन्होंने कहा कि यह सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिये महिलाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि ज़ोनल सम्मेलनों का लक्ष्य है राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों को मंत्रालय के तीन सर्वसमावेशी मिशनों के प्रति संवेदनशील बनाना, ताकि अगले पांच वर्षों के दौरान योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हो सके।

असम सरकार की वित्तीय और सामाजिक कल्याण मंत्री श्रीमती अजंता नियोग भी आज के कार्यक्रम में उपस्थित थी। श्रीमती नियोग ने अपने सम्बोधन में बच्चों और महिलाओं के लिये असम राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि असम सरकार राज्य में महिलाओं और बच्चों के आमूल विकास के लिये प्रतिबद्ध है।

भारत की आबादी में महिलायें और बच्चे 67.7 प्रतिशत हैं। इनके सशक्तिकरण और सुरक्षा तथा उनका सुरक्षित वातावरण में आमूल विकास सुनिश्चित करना देश के सतत और समतावादी विकास तथा आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन का स्वरूप बदलने के लिये अति महत्त्वपूर्ण है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में मंत्रालय की तीन सर्वसमावेशी योजनाओं को अभियान के तौर पर क्रियान्वित करने का निर्णय किया है। ये तीन मिशन हैं – मिशन पोषण 2.0, मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य। ये तीनों मिशन 15वें वित्त आयोग अवधि, 2021-22 से 2025-26 के दौरान कार्यान्वित किये जायेंगे। सर्वसमावेशी योजनों के तहत केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनायें आती हैं, जिन्हें राज्य सरकारें/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा साझा लागत नियमों के अनुसार  प्रायोजित किया जा रहा है। योजनाओं के दिशा-निर्देशों को राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साझा किया जा रहा है।

महिला और बाल कल्याण मंत्रालय का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं तथा बच्चों के लिये राज्यों की कार्रवाई के अंतराल को कम करना तथा अंतर-मंत्रालयी और अंतर-क्षेत्रीय सहयोग को प्रोत्साहन देना, ताकि लैंगिक समानता स्थापित हो, बच्चों को केंद्र में रखकर कानून बन सकें, नीति निर्माण हो सके तथा ऐसे कार्यक्रम तैयार हो सकें, जहां महिलाओं तथा बच्चों को वह माहौल मिले जो उनके लिये सुगम हो, वहनीय, भरोसेमंद तथा हर तरह के भेदभाव व हिंसा से मुक्त हो। इस दिशा में मंत्रालय उद्देश्यों की पूर्ति के लिये राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के समर्थन का आकांक्षी है, जिनके ऊपर मैदानी स्तर पर योजनाओं को चलाने की जिम्मेदारी है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More