38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 88.72 लाख से अधिक हुई, 26 हज़ार नए मामले आये

देश-विदेश

देश में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित की संख्या बढ़कर 88,72,265 पहुंच गई है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 26,648 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 88,72,265 हो गया है लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4.53 लाख रह गयी तथा मृतकों की संख्या 308 और बढ़कर 1,30,417 हो गयी है।

देश में लगातार नये मामलों में कमी आ रही है तथा नये मामलों की तुलना में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 34,115 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 82,85,625 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या 84,386 रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 70,929 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली 40,128 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे, पश्चिम बंगाल 27,897 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि कर्नाटक अब 26,103 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी होने और इसकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में फिर से कमी दर्ज की गयी और इनकी संख्या घटकर अब 84,386 के करीब पहुंच गयी है। राज्य में अब तक कुल 17,49,777 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं और 16,18,380 स्वस्थ हुये हैं। राज्य में अब तक 46,034 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2,710 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार को 5.28 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है जो घट कर 70,000 के करीब पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 6,567 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 4,54,209 हो गयी है। इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 5,28,665 तक पहुंच गयी है तथा 19 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,892 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामलों में 5,397 और कमी होने से इनकी संख्या घट कर 70,925 रह गयी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 3,797 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,89,202 हो गई। नये मामलों में कमी के बीच कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी घट गई है। इस दौरान 3,560 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 4,41,361 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,713 हो गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढकर 40,128 हो गई गयी।

कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,157 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,62,804 हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 महामारी से 12 लोगों की मौत हुई है जिससे अब तक इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11,541 हो गई है। राज्य में आज 2,188 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 1.10 करोड़ से अधिक हो गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More