24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Hinduja Brothers के नाम एक बार फ‍िर से सबसे अमीर ब्रि‍ट‍िश का ताज

देश-विदेश

नई द‍िल्‍ली: भारतीय मूल के अरबपति व्यापारी हिंदुजा ब्रदर्स लगातार तीसरी बार ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। Sunday Times Rich List के मुताबिक पिछले साल उनकी संपत्ति में 1.356 अरब पाउंड (12,269 करोड़ रुपए) की वृद्धि हुई, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 22 अरब पाउंड (तकरीबन 2 लाख करोड़ रुपए) हो गई। इससे पहले 2014 और 2017 में भी दोनों भाई ब्रिटन के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित हुए थे।

हिंदुजा समूह की स्थापना 1914 में हुई

हिंदुजा ग्रुप का गठन 1914 में मुंबई में हुआ था। इस समूह का कारोबार रक्षा, बैंकिंग, वाहन तथा बिजली क्षेत्रों में फैला है। चार हिंदुजा बंधुओं में से श्रीचंद हिंदुजा (83 वर्ष) और गोपीचंद हिंदुजा (79 वर्ष) 1979 में लंदन जाकर बस गए और वहां से करोबार संभाल रहे हैं। उनके तीसरे भाई प्रकाश हिंदुजा जिनेवा, स्विट्जरलैंड में समूह के फाइनेंस मैनेज करते हैं और चौथे भाई अशोक हिंदुजा भारत में कारोबार संभालते हैं। इनके स्वामित्व वाली संपत्तियों में व्हाइटहाल में ओल्ड वार ऑफिस शामिल है, जिसे लेकर उनकी योजना लक्जरी होटल के रूप में फिर से खोलने की है।

लक्ष्मी मित्तल 11वें नंबर पर

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल को इस साल सूची में 11वां स्थान मिला है। उनकी कुल संपत्ति 10.669 अरब पौंड (96.8 हजार करोड़ रुपए) है। यह पिछले साल से 3.998 अरब पौंड (36.2 हजार करोड़ रुपए) कम है।

सूची में ब्रिटेन के 1,000 अमीर लोगों का आकलन

संडे टाइम्स के अनुसार, सूची ब्रिटेन के 1,000 अमीर लोगों का आकलन करती है। यह सूची भूमि, संपत्ति, दूसरी संपत्तियां जैसे कला व कंपनियों में शेयर सहित पहचान वाले धन पर आधारित है। इसमें बैंक खातों की राशि शामिल नहीं है। सूची में पिछले साल शीर्ष स्थान पर रहने वाले केमिलक कंपनी के संस्थापक जिम रैटक्लिफ फिसलर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, उनकी कुल संपत्ति में पिछले साल से अब तक 2.9 अरब पाउंड की गिरावट आई है।

source: goodreturns.in

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More