26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस तंत्र को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है: सीएम

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 108 में नवनिर्मित पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद््घाटन किया। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर टैªफिक मार्शल्स को रवाना किया। इसके अलावा, उन्होंने पुलिस हेल्थ एप का भी शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बदल रहा है। कानून व्यवस्था राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद््देश्य की पूर्ति के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू किया गया है। उन्हांेने कहा कि इसका मुख्य उद््देश्य नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना तथा तीव्र गति के साथ त्वरित न्याय दिलाना है। उन्होंने पुलिस आयुक्त कार्यालय के उद््घाटन अवसर पर नोएडावासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में जो भी सुधार एवं बदलाव करने होंगे, वह राज्य सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार ने पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ 01 लाख 37 हजार पुलिसकर्मियांे की भर्ती सुनिश्चित करने के साथ ही, उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था में सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कमिश्नरी स्तर पर साइबर थाना खोलने एवं फाॅरेंसिक लैब खोलने का निर्णय लिया गया है। नोएडा में दो साइबर थाने खोले जा रहे हैं, जिसके माध्यम से साइबर क्राइम पर अंकुश लग सकेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य में बेहतर कानून-व्यवस्था होने की वजह से प्रदेश के विकास को आगे बढाने में वृहद स्तर पर यहां निवेश करने के लिए बड़ी संख्या में कम्पनियां आगे आ रही हंै, जिसके फलस्वरूप विगत में हुये इन्वेस्टर्स समिट में करीब 05 लाख करोड़ रुपए तथा डिफंेस एक्सपो में 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पुलिस तंत्र को और सुदृढ़ बनाने के उद््देश्य से सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने पर आम नागरिकों के साथ विभिन्न माध्यमों से संवाद स्थापित करते हुये नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजूबत करने के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त किये जा रहे हैं और उन पर अमल भी किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद््देश्य से पुलिस की आधारभूत सुविधाओं में सुधार लाने के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है और इस कार्य में किसी भी प्रकार के संसाधनांे की कमी नही होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश मंे हर क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है। हम किसानों के हित के लिए निरन्तर प्रयासरत हंै। सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी का ऐतिहासिक कार्य किया गया। मुख्यमंत्री जी ने जनपदवासियों को बधाई देते हुये कहा कि जनपद के किसानांे के सराहनीय सहयोेग के माध्यम से जेवर इण्टरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसकी स्थापना से जनपद का सर्वांगीण विकास सम्भव होगा तथा रोजगार के अवसर बढे़ंगे।
पुलिस आयुक्त श्री आलोक सिंह ने मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जिस नई जनतांत्रिक प्रणाली का आशीर्वाद दिया गया है, इसको सफल बनाने में गौतमबुद्धनगर पुलिस निरन्तर रूप से कार्य करेगी और उनकी अपेक्षा के अुनरूप इस जनतांत्रिक प्रणाली को सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ेगी। डिप्टी कमिश्नर पुलिस मुख्यालय श्री नितिन तिवारी द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, गन्ना विकास मंत्री श्री सुरेश राणा, चेयरमैन नोएडा/गे्रटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण श्री आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार श्री मृृत्युंजय कुमार, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन- प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More