26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

देश में वर्तमान खेल संचालन रूपरेखा और खेल शासन से संबंधित मुद्दों के अध्ययन के लिए समिति

The country currently operational framework and playing sports committee to study issues related to governance
देश-विदेश

नई दिल्ली: सरकार ने देश में मौजूदा खेल संचालन रूपरेखा और खेल शासन से संबंधित मुद्दों के अध्‍ययन के लिए एक समिति के गठन का फैसला किया है। इन मुद्दों में हाल ही में खेल शासन से संबंधित विकास,न्‍यायालय के फैसले और सर्वोत्‍तम अंतर्राष्‍ट्रीय कार्य प्रणालियों के अलावा खेल प्रतिस्‍पर्धाओं में एक व्‍यापक राष्‍ट्रीय खेल विकास संहिता लाने पर सिफारिश करना शामिल है।

समिति की रूपरेखा इस प्रकार है:

i. श्री इंजेति श्रीनिवास, सचिव (खेल) अध्‍यक्ष

 

ii. श्री अभिनव बिंद्रा,  ओलंपिक खिलाड़ी सदस्‍य

 

iii. श्रीमती अंजू बॉबी जॉर्ज,  ओलंपिक खिलाड़ी सदस्‍य
iv. श्री प्रकाश पादुकोण, प्रख्‍यात खिलाड़ी और प्रशिक्षक सदस्‍य
v. श्री नरिंदर बत्रा, अध्‍यक्ष एफआईएच सदस्‍य
vi. श्री नंदन कामथ, अधिवक्‍ता सदस्‍य
vii. श्री बिश्‍वेश्‍वर नंदी, प्रशिक्षक सदस्‍य
viii. श्री विजय लोकपल्‍ली, खेल पत्रकार सदस्‍य
ix. संयुक्‍त सचिव (खेल), एमवाईएएस सदस्‍य सचिव

देश में खेल प्रशासन में बेहतर शासन से संबंधित मुद्दों की पहचान और राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति एवं राष्‍ट्रीय खेल संघों से संबंधित शासन के मुद्दों के समाधान के लिए एक व्‍यापक खेल संहिता लाने हेतु विशेष सिफारिशों के लिए सर्वोत्‍तम अंतर्राष्‍ट्रीय कार्य प्रणाली आईओसी चार्टर के आधार पर नैतिकता और अच्‍छे प्रशासन के मूल सार्वभौमिक सिद्धांतों की पहचान, राष्‍ट्रीय खेल विकास विधेयक मसौदा, राष्‍ट्रीय खेल विकास संहिता, 2011, उच्‍चतम न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालय के निर्णय समिति के विचारार्थ हैं। समिति को अपनी रिपोर्ट एक माह के भीतर प्रस्‍तुत करना आवश्‍यक है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More