29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री आज समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भी शिलान्यास करेंगे

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 22 दिसम्बर, 2016 को वाराणसी के वरुणा रिवर फ्रण्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे अन्य विभागों से सम्बन्धित परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम लोक भवन, लखनऊ में सम्पन्न होगा।

मुख्यमंत्री कल समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भी शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम विधान भवन के सामने सम्पन्न किया जाएगा। प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लखनऊ से गाज़ीपुर तक समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का फैसला लिया गया है। इस एक्सप्रेस-वे से प्रदेश का पूर्वी क्षेत्र राजधानी लखनऊ तथा उसके आगे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व यमुना एक्सप्रसे-वे के माध्यम से देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएगा।
समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बन जाने पर पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश का सामाजिक, आर्थिक विकास होगा। नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा कृषि, वाणिज्य एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेस-वे के प्रवेश नियंत्रित होने से वाहनों के ईंधन तथा समय की बचत होगी तथा प्रदूषण का स्तर भी घटेगा। इस एक्सप्रेस-वे के जरिए लखनऊ से गाज़ीपुर की दूरी केवल 4 घण्टे में तय की जा सकेगी। इसकी लम्बाई लगभग 353 किलो मीटर होगी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More