26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में फिल्म निर्माण एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में तब्‍दील हो गया है: कर्नल राठौर

Technology changing times has been transformed into a democratic process in filmmaking
देश-विदेशप्रौद्योगिकी

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन राठौर ने कहा है कि भारतीय पैनोरमा खंड में शामिल फिल्‍मों का दर्शकों के साथ भावनात्‍मक जुड़ाव है, क्‍योंकि वे अपनी संस्‍कृति, क्षेत्र एवं भाषा के साथ इन्‍हें बाकायदा जोड़ सकते हैं। फिल्‍मों के जरिए कहानी को पेश करने की कला में समय के साथ काफी बदलाव आया है और भारत में अब वास्‍तविक जीवन की घटनाओं की प्रेरणादायक गाथाओं पर फिल्‍में बनाने का चलन शुरू हो गया है। कर्नल राठौर ने आज यहां सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में भारतीय पैनोरमा फिल्‍म समारोह का उद्घाटन करते हुए ये बातें कहीं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव श्रीमती जयश्री मुखर्जी भी इस अवसर पर उपस्‍थित थीं।

इस अवसर पर कर्नल राठौर ने कहा कि प्रौद्योगिकी और बिजनेस मॉडल में अहम बदलाव आने के साथ ही फिल्‍म निर्माण की प्रक्रिया अब लोकतांत्रिक होती जा रही है, जिसमें रचनात्‍मकता को भी पर्याप्‍त अवसर मिल रहे हैं।

कर्नल राठौर ने दिग्‍गज फिल्‍म अभिनेता स्‍वर्गीय श्री ओम पुरी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री ओम पुरी एक प्रतिबद्ध फिल्मी हस्ती थे, जिन्‍होंने अपने ऐसे हर उद्यम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया, जिससे वे अपने पूरे जीवन काल में जुड़े हुए थे।

इस समारोह का शुभारंभ बोबो खुरेइजाम द्वारा निर्देशित वृत्तचित्र फिल्म ‘इमा साबित्री’ और अक्षय सिंह द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्‍म ‘पिंकी ब्यूटी पार्लर’ से होगा।

भारतीय पैनोरमा की फिल्मों की स्क्रीनिंग सूची देखने के लिए अंग्रेजी का अनुलग्नोक क्लिहक करें:

Related posts

7 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More