29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुएः सुरेन्द्र सिंह नेगी

उत्तराखंड
देहरादून: प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आज विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में मंत्री ने समाज कल्याण के अन्तर्गत की गयी मुख्यमंत्री की घोषणाओं की कार्य प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्याओं को तुरन्त निस्तारित करने के आदेश दिये।
समाज कल्याण विभाग मंत्री ने एससीएसपी, टीएसपी योजनांतर्गत उपलब्ध करायी गयी धनराशि व्यय पर विस्तृत जानकारी ली, जिसमें सम्बंधित विभागों द्वारा अभी तक पूर्ण धन कार्याे पर खर्च न किये जाने की बात पर मंत्री ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री व अधिकारियों की एक बैठक आयोजित किये जाने के मंशा जतायी।
मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एससीएसपी, टीएसपी योजना में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कल्याण हेतु कार्य कराये जाते हैं, जिनको समन्वय बनाकर सभी विभागों को पूर्ण कर लेना चाहिए था। वहीं उन्होंने आश्रम पद्धति विद्यालयों एवं छात्रावासों में एलइडी बल्ब लगवाये जाने के लिए समाज कल्याण अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार बजट की व्यवस्था हो जाने पर उक्त भवनों में बल्ब लगाने के निर्देश दिये, क्योंकि एलईडी बल्बों के लगने से इन भवनों के बिजली बिलों में कमी आयेेगी जिससे सरकारी धन की बचत होगी।
श्री नेगी ने निर्माण कार्यो हेतु जिलाधिकारियों के पीएलए में जमा धनराशि की उपयोगिता की स्थिति की भी समीक्षा की और शेष बचे 16 करोड़ की धनराशि को व्यय करने के निर्देश जिलों को दिये। छात्रवृत्ति मद में केन्द्र सरकार से प्राप्त धनराशि के वितरण की स्थिति पर चर्चा करते हुए मंत्री ने भारत सरकार से मिलने वाली अनुसूचित जाति व दशमोत्तर छात्रवृत्ति 1 अरब 50 करोड़ रूपये में से केंद्र द्वारा अभी तक 17 करोड़ 28 लाख ही राज्य को दिये जाने पर राज्य के छात्रों के लिए बड़ी समस्या बताया।  इस पर उन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ केंद्र को शेष धनाराशि जारी करने के लिए भी पत्र भेजने के निर्देश सचिव समाज कल्याण को दिये। बहुद्देश्य वित्त विकास निगम द्वारा लाभार्थियों को विभाग की ओर से वितरित ऋण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए अधिकारियों ने बताया कि अब तक 1065 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है।
उन्होंने स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम को राज्य में और बेहतर व रोजगार परक बनाने के लिए अधिकारियों को प्रचलित व मांग वाले प्रशिक्षण प्रदेश में चलाये जाने को कहा, जिन प्रशिक्षणों को करने के बाद लोग रोजगार या स्वरोजगार में संलग्न हो सकें और वर्तमान में जिनका प्रचलन है। इस पर अधिकारियों ने आयुर्वेद के पंचकर्मा पद्धती के प्रशिक्षण का सुझाव रखा। समाज कल्याण, स्वास्थ्य आईसीडीएस द्वारा संयुक्त रूप से लगाये जाने वाले समाज कल्याण शिविरों की भी समीक्षा मंत्री ने कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ये कैम्प जारी रखे जायें और आगामी कैम्प 26 फरवरी को जनपद चमोली के कर्णप्रयाग और पौड़ी जिले में लगेंगे।

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More