41 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पौडी, श्रीनगर क्षेत्र में ऊर्जा विभाग से संबंधित बैठक लेते हुएः धन सिंह रावत

उत्तराखंड

देहरादून: प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)   डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कक्ष में पौडी, श्रीनगर क्षेत्र में ऊर्जा विभाग से संबंधित समस्याओं के संबंध में बैठक ली।

बैठक में कहा गया कि सम्पूर्ण प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में 500 उपभोक्ता पर एक मीटर रीडर होना चाहिए तथा अनुमान के आधार के स्थान पर वास्तविक विद्युत बिल दो माह में उपलब्ध कराया जाय। विद्युत कैम्प लगाने हेतु न्याय पंचायत अथवा ब्लाक कार्यालय का उपयोग किया जाय तथा कैम्प स्थल पर पेयजल का भी प्रबन्ध किया जाय।

श्रीनगर, खिर्सू, पावौं, थलीसैंण एवं ढूंगीधार, चिपलधार मजरा महादेव, चाकीसैण, बीरोखाल, नैनीडांडा, रिकरीखाल इत्यादि कस्बे में अंडरग्राउण्ड केबिल एवं खुले तारो को कवर्ड तार में बदलने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। प्रथम चरण में बड़ी लाइनों के लिए कार्य होगा। इसके लिए स्टीमेट तैयार कर टैण्डर करने के निर्देश दिये गये।

32 करोड़ रू0 की लागत से 28 किमी, ढ़िकाल ग्राम पम्पिंग योजना के खिर्सू ब्लाक में पेयजल योजना लगई जा रही है। पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इससे संबंधित प्रत्येक उपभोक्ता विद्युत कनेक्शन को देने का निर्णय लिया गया। ढ़िकाल ग्राम पम्पिंग योजना का लोकार्पण जनवरी, 2020 में मा0 मुख्यमंत्री करंेगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कोटद्वार डिवीजन में लगभग 1 लाख 25 हजार उपभोक्ता का भार होने के कारण अलग सब डिवीजन थलीसैंण के समीप बनाया जायेगा तथा चाकीसैंण में 33 के0वी0 बड़ी विद्युत गृह का निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू होगा। इस क्षेत्र के लगभग 27 हजार परिवार इससे लाभान्वित होंगे। यह भी कहा गया कि इस क्षेत्र के ट्रान्सफार्मर को बदला जाय एवं आवश्यकता पड़ने पर नये के ट्रान्सफार्मर लगाये जाय।

बैठक में बताया गया कि श्रीनगर क्षेत्र में निम्नलिखित कार्य प्रारम्भ हो चुके हैं:-

क्र. स. कार्य का नाम कार्य की लागत (लाख में) प्रगति आख्या
1 33/11 के0वी0 उपसंस्थान श्रीनगर में पावर परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि (2×5 MVA से 2×8 MVA का कार्य रू0 52.38 ट्रान्सफार्मर उपलब्ध 20.12.2019 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य
2 33/11 के0वी0 उपसंस्थान श्रीकोट, श्रीनगर में 01 नम्बर 11 के0वी0 OBC को VCB में बदलने का कार्य। 3 एमवीए अतिरिक्त ट्रान्सफार्मर का स्थापन कार्य रू0 48.38
3 विद्युत वितरण उपखण्ड, श्रीनगर का अन्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र श्रीनगर में लम्बे स्पानों पर ग्राउण्ड क्लीरेन्स हेतु पोल लगाना एवं लम्बे विद्युत संयोजनों हेतु एल.टी.लाईन का निर्माण कार्य। रू0 20.67
4 विद्युत वितरण उपखण्ड, श्रीनगर के अन्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र श्रीनगर एवं श्रीकोट शहर में क्षतिग्रस्त विद्युत खम्बों को बदलने का कार्य। रू0 7.02
5 विद्युत वितरण उपखण्ड, श्रीनगर के अन्तर्गत श्रीकोट, भक्तियाना (श्रीनगर) में एल.टी.ओवरहेड लाइ्रन के स्थान पर एल.टी.XLPE AB Cable डालने का कार्य। रू0 73.31
6 विद्युत वितरण उपखण्ड, श्रीनगर के अन्तर्गत ग्राम-डांग (श्रीनगर) में एल.टी.ओवरल हेड लाईन के स्थान पर एल.टी. XLPE AB Cable डालने का कार्य। रू0 33.43
7 विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत ढिकालगांव पम्पिंग योजना हेतु अधिशासी अभियन्ता, जल निगम को 1 एमवीए विद्युत भार देने हेतु 28.5 KM 11 केवी लाईन का निर्माण कार्य। रू0 333.77 31.12.2019 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य
8 विद्युत वितरण उपखण्ड, श्रीनगर के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में ओवरहेड एल.टी. लाईन को LT AB Cable में बदलने का कार्य। रू0 117.0
9 विकासखण्ड पावौ के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों, सतपुली नगर प्लाई, मिरचैडा, पोखडा, तकनोली, गडकी तल्ली, मसमोली, एकेश्वर बाजार, पाटीसैण बाजार में एल.टी. वेयर कण्डक्टर के स्थान पर एल.टी.एबी केबिल डालने का कार्य। रू0 235.0
10 33/11 केवी उपसंस्थान बुआखाल एवं 33ध्11 केवी चिपलघाट को Double Supply हेतु 33 केवी लाईन का निर्माण कार्य। रू0 67.0
11 Rusted Pole बदलने का कार्य (150 पोल) रू0 33.43
12 चिपलघाट एवं बुआखाल में GI Wire बदलने का कार्य। रू0 235

बैठक में बताया गया कि श्रीनगर क्षेत्र में निम्नलिखित प्रस्तावित किये गये है, जिन पर  शीघ्र कार्य प्रारम्भ हो जायेगारू-
विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर गढ़वाल के अन्तर्गत खिर्सू ब्लाक में प्रस्तावित कार्यो का विवरण
क्र. स. कार्य का नाम कार्य की लागत
(लाख में)
1 विकास खण्ड खिर्सू के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में  LT Bare Conductor  के स्थान पर AB Cable  स्थापित करने का कार्य (ग्वाड, बुधाणी, मरखोडा, कटाखोली, भैंसकोट, बुदेशू, पोखरी, जोगडी, नवाखाल, सुरालगाूव, मुण्डोली इत्यादि (30 किमी) रू0 203.00
2 Rusted Pole बदलने का कार्य (150 पोल) रू0  15.00
3 Mid Span पर 11 केवी पोल लगाने का कार्य (200 पोल) रू0  45.00
4 Mid Span पर एल.टी. पोल लगाने का कार्य (150 पोल) रू0  25.00
5 नये परिवर्तक स्थापित करने का कार्य (63 केवी-10, 100 केवी-15, 250 केवी-2) रू0 206.00
6 नये परिवर्तक स्थापित करने हेतु 11 केवी लाईन का निर्माण कार्य (10 किमी) रू0 105.00

विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर गढ़वाल के अन्तर्गत पाबौ ब्लाक में प्रस्तावित कार्यो का विवरण

क्र. स. कार्य का नाम कार्य की लागत (लाख में)
1 विकास खण्ड खिर्सू के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में LT Bare Conductor के स्थान पर AB Cable स्थापित करने का कार्य (30 किमी) रू0 202.00
2 Rusted Pole बदलने का कार्य (150 पोल) रू0 15.00
3 Mid Span पर 11 केवी पोल लगाने का कार्य (80 पोल) रू0 20.00
4 Mid Span पर एल.टी. पोल लगाने का कार्य (100 पोल) रू0 35.00
5 नये परिवर्तक स्थापित करने का कार्य (63 केवी-05, 100 केवी-05) रू0 130.00
6 नये परिवर्तक स्थापित करने हेतु 11 केवी लाईन का निर्माण कार्य (17 किमी) रू0 117.00
7 परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि का कार्य (25 केवी से 63 केवीए-06 नम्बर, 63 केवीए से 100 केवीए-06 नम्बर) रू0 156.00

विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर गढ़वाल के अन्तर्गत थलीसैण ब्लाक में प्रस्तावित कार्यो का विवरण
क्र. स. कार्य का नाम कार्य की लागत (लाख में)
1 विकास खण्ड खिर्सू के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में LT Bare Conductor के स्थान पर  AB Cable स्थापित करने का कार्य (30 किमी) रू0 203.00
2  Rusted Pole बदलने का कार्य (150 पोल) रू0 15.00
3 Mid Span पर 11 केवी पोल लगाने का कार्य (200 पोल) रू0 46.00
4 Mid Span पर एल.टी. पोल लगाने का कार्य (150 पोल) रू0 45.00
5 नये परिवर्तक स्थापित करने का कार्य (63 केवी-10, 100 केवी-15, 250 केवी-2) रू0 206.00
6 नये परिवर्तक स्थापित करने हेतु 11 केवी लाईन का निर्माण कार्य (10 किमी) रू0 105.00
7 33/11 केवी 2×3 Mtr उपसंस्थान का निर्माण कार्य। रू0 250.00

बैठक में सचिव ऊर्जा राधिका झा, एम.डी. बी.के.मिश्रा, एस.डी.ओ. पौडी, आर.पी.नौटियाल, अधिशासी अभियन्ता कोटद्वार आर.आर सिंह, अधिशासी अभियन्ता श्रीनगर वाय.एस.तोमर एवं  अधीक्षण अभियन्ता श्रीनगर एम.आर. आर्या आदि मौजूद थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More