40 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सुल्तानपुर की धरती से चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए जनसभा को संबोधित करते हुएः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

Sultanpur-election campaign of the Earth, addressing the gathering, Chief Minister Akhilesh Yadav
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर की धरती से चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम समाजवादी ही करेंगे। गरीब, किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक सबके बेहतर भविष्य के लिए तमाम योजनाओं को जमीन पर उतारा गया हैं। वर्ष 2017 के चुनावी घोषणा पत्र से विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा जनता ने साइकिल के पक्ष में मन बना लिया है और अब कांग्रेस का साथ होने से हमारी जीत तीन सौ से ज्यादा सीटों पर होने वाली है।

श्री अखिलेश यादव आज सुल्तानपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर लपटा के मैदान में, और इसौली विधानसभा क्षेत्र के लखपेड़ा का मैदान में, आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इन जनसभाओं में जनता में भारी उत्साह दिखाई दिया। जनसमुद्र में तिल रखने को भी जगह नहीं बची थी।

मुख्यमंत्री जी ने अपने विकास कार्याें का जिक्र करते हुए कहा कि हमने 23 महीनों में 302 कि.मी. आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस-वे बना दी। इसके किनारे मंडिया और कौशल प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे। किसान को फसल का लाभप्रद मूल्य मिलेगा। हमने उसे चार गुना ज्यादा मुआवजा दिया हैं। किसान को बीमा, मुफ्त सिंचाई, कर्जमाफी का लाभ दिया है। पुलिस में 70 हजार नौजवानों की भर्ती की। बिजली, पानी सड़क की व्यवस्था में सुधार हुआ। अमेरिका की तरह हम सड़के बना रहे हैं। समाजवादी पेंशन दी जा रही है।

किसी को अब पुलिस थाने जाने की जरूरत नहीं, 100 नं0 डायल करने पर रिपोर्ट दर्ज होगी और पुलिस 10-15 मिनट में घटना स्थल पर पहुंचेगी। प्राइमरी के बच्चों को बर्तन, बैग बांटे गए है। घायलों की सेवा में 108 एम्बूलेंस प्रसूताओं के लिए 102 एम्बूलेंस और महिला सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो सरकार है वह कभी झांडू पकड़ा देती है और कभी योगा कराती है। उसने झूठा नारा देकर जनता को भ्रमित किया है। उसका बजट आएगा तो हमारी योजनाओं की नकल दिखाई पडेंगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी की कथनी और करनी में अंतर नहीं होता है। हम जो वादे करेंगे उन्हें पूरा करेंगे। केंद्र सरकार ने 3 बजट दिए जिनसे जनता का कोई हित नहीं हुआ। आखिर अच्छे दिन कहां गए?

श्री अखिलेश यादव ने नई योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमने 1 करोड 40 लाख लोगों को स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा है। 1 करोड़ लोगों को 1 हजार रूपए की पेंशन देने का वादा है। महिलाओं को प्रेशर कूकर मिलेगा। सभी गांवों को शहरों की तरह 24 घंटे बिजली दी जाएगी। अब 108 नं0 डायल करने पर बीमार जानवर को देखने डाक्टर स्वयं आएगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम प्रशासन में सुधार कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के पक्ष में लहर है। परिवर्तन आ रहा है। अब बेहतर भविष्य के लिए समाजवादी रास्ते से ही विकास होगा। इसी रास्ते को चुनने के लिए साइकिल को जिताने की मुख्यमंत्री जी ने अपील की।

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने बताया है कि यद्यपि मुख्यमंत्री जी सुल्तानपुर में 5 घंटे विलम्ब से पहुंचे तथापि वहां सुबह 8 बजे से ही भीड़ आने लगी थीं। वहां भारी जन समर्थन से भरोसा पैदा हुआ कि श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी।

श्री चैधरी ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी। आज उसका स्थापना दिवस है। प्रदेश के गठन के बाद 67 वर्षों में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में 5 साल में सबसे ज्यादा काम हुआ है। बड़े दिल और बड़ी सोच के साथ बड़े फैसले लेकर श्री यादव ने प्रदेश का कायाकल्प कर दिया है। उन्होंने परिवर्तन और विकास की जिस नई व्यवस्था की शुरूआत की है उसमें भविष्य के सुनहरे दिनों का आभास होता है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More