28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा ‘विशेष अभियान 2.0’ का सफलतापूर्वक आयोजन

देश-विदेश
  • स्वच्छता अभियान 165 स्थलों पर चलाया गया, जिसमें फील्ड और बाहरी कार्यालय भी शामिल
  • समीक्षा के लिए चिन्हित किए गए कुल 21,072 फाइलों में से 16,834 फाइलों का निपटारा
  • चिन्हित किए गए 84 लोक शिकायतों और अपीलों में से 82 लोक शिकायतों और अपीलों का निवारण
  • एएचडी विभाग और संबद्ध कार्यालयों द्वारा 100 से ज्यादा ट्वीट

पशुपालन और डेयरी विभाग ने 02 से 31 अक्टूबर 2022 तक ‘विशेष अभियान 2.0’ का आयोजन सफलतापूर्वक किया। विशेष अभियान के भाग के रूप में 165 अभियान स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सार्वजनिक इंटरफेस वाले फील्ड और बाहरी कार्यालय भी शामिल हैं। सांसद संदर्भ, संसदीय आश्वासन, पीएमओ संदर्भ और लोक शिकायतों जैसी विभिन्न श्रेणियों के लंबित मामलों का भी कुशलतापूर्वक निपटारा किया गया।

‘विशेष अभियान 2.0’ के अंतर्गत मंत्रालय और इससे संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों में समीक्षा के लिए कुल 21,072 फाइलों की पहचान की गई, जिनमें से 21,072 फाइलों की समीक्षा की गई है और 16,834 फाइलों का निपटारा किया गया।

विशेष अभियान 2.0 के प्रारंभिक चरण में निवारण के लिए कुल 84 लोक शिकायतों और अपीलों की पहचान की गई, जिनमें से 82 लोक शिकायतों और अपीलों का निवारण प्रभावी रूप से किया गया।

पशुपालन और डेयरी विभाग और इससे संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा 100 से ज्यादा ट्वीट किए गए।

sdgdf.JPG

केंद्रीय हिमित वीर्य उत्पादन और प्रशिक्षण संस्थान, हेसरघट्टाबेंगलुरु, उत्तरी कर्नाटक में विशेष अभियान 2.0  के पहले और बाद के चित्र

cas.JPG

सीएचआरएस कार्यालयओंगोलआंध्र प्रदेश में विशेष अभियान 2.0 के पहले और बाद के चित्र

dff.JPG

केंद्रीय मवेशी प्रजनन फार्म, सुनाबेड़ा, ओडिशा में विशेष अभियान 2.0 के पहले और बाद के चित्र

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005XH4R.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0068LBI.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007HJTT.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image008O48A.png

सीसीबीएफ-सुनाबेड़ाओडिशासीपीडीओ-एनआर चंडीगढ़आरएफएस-हिसार, हरियाणासीसीएसएनआईएएच, बागपत में विशेष अभियान 2.0 के पहले और बाद के कुछ चित्र

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More