38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कार्यक्रम मे समस्त प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए: नोडल अधिकारी

Speaking to the nodal officer to attend, all participants
उत्तराखंड

देहरादून: श्री गुरू नानक ब्वायज इण्टर कालेज, चुक्खुवाला, देहरादून मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा युवा एवं भावी मतदाताओ को मतदाता शिक्षा हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे इन्टरऐक्टिव स्कूल एन्गेजमेन्ट कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय इन्टरऐक्टिव स्कूल एन्गेजमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली छात्रों को शैक्षिक मनोरंजक सामग्री के माध्यम से मतदाता शिक्षा प्रदान की गयी।

कार्यक्रम मे समस्त प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए नोडल अधिकारी स्वीप कौशल्या बंधु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता SVEEP कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम आयु के युवा एवं भावी मतदाताओं को स्कूली शिक्षा के दौरान ही मतदाता शिक्षा, सूचना एवं अभिप्रेरण हेतु उनके स्कूल पाठयक्रम एवं पाठयेत्तर गतिविधियों के साथ शैक्षणिक एवं मनोरंजक पूर्ण माध्यम से मतदाता शिक्षा को एकीकृत कर आयोग के राष्ट्रीय कार्यक्रम इन्टरऐक्टिव स्कूल एन्गेजमेन्ट का संचालन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्रों को (मै हूॅ देश का भावी मतदाता) स्लोगन सहित बैज प्रदान किए गए। स्कूली छात्रों के लिए मस्ती, दोस्ती, मतदान विडियो फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। स्कूली छात्रों को मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता पर आधारित एवं मतदाता बनने हेतु सहायता पुस्तिका, प्राउड टू बी वोटर कलर फुल कामिक बुक, विभिन्न वोटर ऐवेयरेनस मनोंरजक पूर्ण वीडियो एवं कम्पयूटर गेम भी प्रदर्शित एवं वितरित किए गए। जन-जागरूकता मंच ,देहरादून द्वारा बच्चों को सिविक एजुकेशन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।सम्भव मंच एवं आईना थियेटर क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटको का मंचन किया गया ।

कार्यक्रम के दूसरे चरण मे संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे से छात्रों द्वारा वोटर कार्ड एवं वोटिंग से सम्बन्धित पूछे गए विभिन्न प्रश्नो का जवाब दिया गया, उनकी जिज्ञासाओं/शंकाओ का समाधान किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 200 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती एवं प्रधानाचार्य श्री गुरूनानक ब्वायज इण्टर कालेज सरदार अवतार सिंह चावला द्वारा स्कूली छात्रों को मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्याधिकारी स्वीप श्रीमती वंदना थलेड़ी, हिमाशु नेगी एवं समन्वयक स्वीप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया गया ।

कार्यक्रम में पूर्व रसायन विज्ञान प्रवक्ता सदनाम सिंह, सरदार अमरीक सिंह, राजेश सोलंकी, सुमनलता वर्मा, कामना डिमरी, सुरेन्द्र सहित स्कूल के छात्र आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More