30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जसपुर मे विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

रूद्रपुर: मण्डी समिति परिसर जसपुर मे विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा हमारी सरकार उत्तराखण्ड को विकास के नये आयाम देने का कार्य कर रही है। प्रदेश मे गरीब तबके के लोगो को आगे बढाने हेतु अनेक कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा तराई हिन्दुस्तान का गुलदस्ता है, हमे अपना कौमी सौहार्द बनाकर रखना होगा । उन्होने कहा हमारी सरकार आने से पहले हर क्षेत्र मे प्रदेश की सारी व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त थी आज वही उत्तराखण्ड के लोग तरक्की के रास्ते पर चल रहे है। उन्होने कहा प्रदेश मे इस वर्ष अभी तक 13 लाख लोगो ने चारधाम यात्राएं की है। इस वर्ष चारधाम यात्रा करने वालो की संख्या 15 लाख से अधिक जायेगी।ं उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा अर्द्धकुंभ मेले का सफल संचालन किया गया। अद्धकुंभ हेतु सरकार द्वारा स्थाई कार्य कराये गये। उन्होने कहा विकास के क्षेत्र मे देश मे 6 राज्यो मे उत्तराखण्ड का नाम भी सुमार है। श्री रावत ने कहा प्रदेश मे औसत आमदनी पहले की अपेक्षा दो गुने से भी ज्यादा हुई है। उन्होने कहा राज्य के विकास के लिए हम नये उधोग ला रहे है ताकि यहां के नौजवानो को रोजगार मिले। उन्होने कहा विगत वर्षाे तक का गन्ने किसानो का गन्ना भुगतान कर दिया गया है। पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान अभी तक 85 प्रतिशत किया जा चुका है। नये पैराई सीजन से पहले किसानो को गन्ने का पूर्ण भुगतान कर दिया जायेगा। उन्होने कहा प्रदेश मे पहले विभिन्न पेंशन योजनाओ से 1 लाख 84 हजार लोग आच्छादित थे आज ये संख्या 7 लाख 13 हजार हो गई है वर्ष 2017 तक 10 लाख लोगो को पेशन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा हमारी सरकार गरीबो की तरक्की देखना चाहती है,। जितने पात्र लोगो को उत्तराखण्ड मे पेंशन योजनाओ से जोडा गया है, उतनी पेशन किसी भी प्रदेश मे नही दी जाती है। उन्होने कहा किसानो के पास जो भी जमीन है, चाहे वह किसी भी वर्ग की हो उन्हे उसका मालिकाना हक दिया जायेगा। उन्होने कहा प्रदेश मे 1 लाख 20 हजार एसटी/एससी व 40 हजार गरीब पट्टाधारको को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। श्री रावत ने कहा प्रदेश मे महिला शसक्तिकरण को बढावा देने के लिए महिलाओ हेतु अनेक योजनाए बनाई गई है। उन्होने कहा मनरेगा के अन्तर्गत जो महिलाएं अपने खेती के लिए जो कार्य कर रही है, उन्हे भी मनरेगा वर्कर की तरह भुगतान किया जायेगा। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण कर्मियो के लिए भी अनेक योजनाएं बनायी जा रही है। उन्होने कहा जिनके पास शौचालय नही है प्रदेश सरकार उन्हे शौचालय बनाने हेतु 20 हजार की सहायता देगी। उन्होने कहा काम करने वाली महिला स्वयं सहायता समूहो को 20 हजार व सामूहिक खेती करने वाली महिला समूहो को 1 लाख की सहायता अनुमन्य कराई जायेगी। उन्होने कहा प्रदेश के बुनकरो को प्रोत्साहन देने के लिए सभी सोसाइटियो को पुनर्जिवित किया जायेगा ताकि यहां के बुनकर अपना काम फिर से प्रारम्भ कर सके। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा 30 हजार पदो को भरने का संकल्प लिया गया था जिसके अन्तर्गत अभी तक 14 हजार 5 सौ पद भर लिए गये है शेष पदो को भरने की कार्यवाही की जा रही है। जसपुरवासियो द्वारा बताया गया लकडी मण्डी जसपुर को दोहरा कर देना पडता है इस पर मुख्यमंत्री ने कहा इसका समाधान शीघ्र निकाला जायेगा। श्री रावत ने कहा जसपुर मे बस अड्डे हेतु धनराशि स्वीकृत कर ली गई है। नादेही चीनी मिल बिजली पैदा करने का कार्य करे यह कार्य भी किया जा रहा है। जनसभा को कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम मे आदेश चैहान, सुल्तान भारती, गोपाल राणा, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, बरूण चैधरी, डा0 एनपी सिंह, रवि डोगरा, अतिकुर रहमान, इफ्तकार, विरेन्द्र चैहान, जाकिर हुसैन, मो0 हमीद, संदीप सहगल, हरीश बावरा, नारायण सिंह बिष्ट, दलजीत कौर, डा0 युनुस चैधरी सहित जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त शंकर ताकवाले तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More