25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सोमेश्वर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुएः मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

देहरादून: आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले बौरारो व कैरारो घाटी के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को सोमेश्वर मैदान में आयोजित एक बहुउददेशीय शिविर में लगभग 08 करोड़ रू0 की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के उन्नयन के लिए अभियान छेड़ने के साथ-साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए ठोस पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि जनपदों में बहुउदेशीय शिविरों का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाय ताकि अधिकाधिक लोगो को समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके और जन समस्याओं का मौके पर ही निदान हो सके।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जरूरतमंदों की तकलीफो का अधिकाधिक निदान हो सके इस मिशन के अन्तर्गत हमे कार्य करना होगा। महिला स्वयंसहायता समूहों व महिला मंगल दलो को सशक्त बनाने के लिए उन्हें 25 हजार रू0 कार्यशील पूॅजी सरकार देगी साथ ही उनके खातो में पाॅच हजार रू0 जमा किया जायेगा। गरीब लोगो को सस्ता भोजन उपलब्ध हो सके इसके लिए इन्द्रा अम्मा भोजनालय जिसकी शुरूआत 25 से की थी अब बढ़ाकर 100 कर दी गयी है यही नही ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादित उत्पादों का महिला समूहों के माध्यम से विक्रय किया जायेगा, साथ ही उन्हें पाॅच प्रतिशत बोनस भी दिया जायेगा। महिला मंगल दलो के माध्यम से तीन लाख रू0 तक के कार्य बिना निविदा के कराये जायेंगे और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला समाख्या योजना भी शुरू कर दी गयी है। प्रदेश में बेरोजगारी को दूर करने के लिए 16000 रिक्त पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन जो पूर्व में थी उसे बढ़ाकर एक हजार रू0 कर दिया गया है और भविष्य में उसे बारह सौ रू0 करने पर भी विचार किया जायेगा। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में पाॅलिटेक्निकों की संख्या 96 व आईटीआई की संख्या 175 हो गयी, जबकि महाविद्यालयों की संख्या 96 हो गयी है। प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदो को भर दिया गया है साथ ही प्रधानाचार्य के पदो पर भी भर्ती कर दी गयी है। एस0एस0जे0 परिसर अल्मोड़ा में आवासीय विश्वविद्यालय खोलने के निर्णय लेते हुए उसे जे0एन0यू0 की तरह संचालित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उददेश्य से सोमेश्वर में बेस चिकित्सालय खोलने की भी घोषणा की। पूर्व में प्रदेश में 02 मेडिकल कालेज संचालित हो रहे थे अब 04 अन्य मेडिकल कालेजो की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। पर्वतीय क्षेत्रों में परम्परागत खेती को बढ़ावा देने के लिए मिर्च, चैलाई, गहत, भटट पर भी बोनस दिया जायेगा। प्रदेश में 700 नई सड़के बनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें से 41 सड़के केवल सोमेश्वर क्षेत्र की है इसके अलावा 200 सड़के मेरा गाॅव मेरी सड़क योजना के अन्तर्गत होगीं। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला पूरे देश में उत्तराखण्ड तमिलनाडु के बाद दूसरा राज्य है जिसकी बीमा राशि बढ़ाकर 50 हजार से 01 लाख 75 हजार रू0 कर दी है ताकि राज्य का कोई गरीब व्यक्ति इससे वंचित रहने न पाये। सोमेश्वर क्षेत्र में 02 आई0टी0आई0 02 पाॅलीटैक्नीक खोले गये है। स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी ने चनौदा में आकर यहाॅ के लोगो को स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ाने के लिए गाॅधी आश्रम खोलने की जो परिकल्पना की थी अपनी स्थापना के बाद यह आश्रम वर्तमान में बढ़ी कठिनाईयों से गुजर रहा है इसके विकास के लिए भी राज्य सरकार ठोस कदम उठा रही है। प्रथम चरण में यहाॅ पर उपकरण क्र्रय करने के लिए 17.80 लाख धनराशि मंजूर की गयी है। उन्होंने कहा कि स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत इस क्षेत्र में 02 करोड़ रू0 खर्च किया जायेगा और जरूरतमदों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से अभी तक इस क्षेत्र में 5 हजार लोगो को सहायता पहुॅचायी गयी है। सोमेश्वर में लखनाड़ी क्षेत्र में कृत्रिम झील, रनमन-बजेल सड़क मोटर मार्ग, दीगोटी में खेल मैदान, दौलाघट इन्टर कालेज, मिरई मे पैदल पुल, सोमेश्वर गिरेछीना मोटर मार्ग सहित कई पैदल पुल व अन्य मोटर मार्ग की स्वीकृति प्रदान उन्होंने की। इस बहुउदेशीय शिविर में 99 लोगो को तीन लाख रू0 के चैक वितरित किये गये साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा 11 कान की मशीने, 04 व्हील चेयर, 04 ट्राई साईकिल, 04 बैशाखी, 02 लाठी वितरित की गयी और राजस्व विभाग द्वारा 05 जाति के, 05 आय के, स्थायी निवास प्रमाण पत्र 06 बनाये गये। पर्यटन विभाग द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के 08 आवेदन पत्र वितरित किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवाॅ, विकंलाग, वृद्वावस्था योजना के प्रमाण पत्र भरवाये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 300 से भी अधिक मरीजो का इलाज किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने रू. 399.60 करोड़ की जिन योजनाओं का लोकार्पण किया, उनमे शीतला खेत से स्याही देवी मोटर मार्ग में 174 मी0 खडन्जा एवं 269 मी0 सी0सी0 कार्य, स्यूनराकोट ग्राम समूह पंम्पिंग पेयजल योजना, ताकुला विकास खण्ड में ग्राम झिलोली के निकट सिंगरौली मंदिर के पास कोसी नदी पर 60 मी0 स्पान पैदल झूला पुल का निर्माण, चैबटिया-कुनलोखेत मोटर मार्ग का विस्तार, फल्या नहर जीर्णोद्धार, ग्रामीण गोदाम ताकुला का भवन निर्माण, उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमेश्वर का लोकार्पण जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय माला में विद्यालय भवन का निर्माण, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्याालय पनेर गाॅव में विद्यालय भवन का निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय केस्ता में विद्यालय भवन का निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांटली में विद्यालय भवन का निर्माण, जनपद अल्मोडा के विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अन्तर्गत बडगल रौतेला मोटर मार्ग से कफचैन तक मोटर मार्ग का निर्माण, भवरी पुल से दडमिया पुल तक बाढ सुरक्षा कार्य, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ग्राम गल्ली बस्यूरा (घेरबाड कार्यक्रम (चिनौना), ग्राम माला में नन्दा राज जात यात्रा के डायम पडाव मल्लिका मंदिर का सौन्दर्यीकरण/पर्यटन विकास, ग्राम सभा शैल में आठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में खेल मैदान का निर्माण, द्वाराहाट सोमेश्वर मोटर मार्ग के समीप साई नदी में ग्राम रमेला डंुगरी में 24 मी0 स्पान स्टील गर्डर पैदल सेतु, द्वाराहाट सोमेश्वर मोटर मार्ग के समीप साई नदी में ग्राम दलमोडी में 36 मी0 स्पान स्टील गर्डर पैदल सेतु का निर्माण सामिल है। जबकि रू. 396.95 करोड़ की जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें सोमेश्वर के अन्तर्गत काकडीघाट, नौगाॅव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोमेश्वर, विकास खण्ड ताकुला के अन्तर्गत ग्राम कांटली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण, सोमेश्वर, विकास खण्ड हवालबाग के अन्तर्गत ममड़छीना में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण, सोमेश्वर, विकास खण्ड हवालबाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्यूनाकोट में स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण, सोमेश्वर, विकास खण्ड हवालबाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गेवापानी में स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण, सोमेश्वर, विकास खण्ड हवालबाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शीतलाखेत में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय के निर्माण, सोमेश्वर, विकास खण्ड हवालबाग के अन्तर्गत ग्राम मैगड़ी व ब्रहमापोखरी के मध्य में स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण, सोमेश्वर के अन्तर्गत 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय विकास खण्ड ताकुला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इससे पूर्व जनपद के भिकियासैण क्षेत्र में पहुॅचकर नौला में मुख्यमंत्री श्री रावत ने गंगा दशहरे मेला का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस तरह के मेले हमारे संस्कृति के ध्वजवाहक है हमें मेले एवं त्यौहारों को बढ़ावा देने का कार्य करने के साथ ही विलुप्त हो रही संस्कृति को भी आगे बढ़ाने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यहाॅ के लोगो द्वारा इस तरह के मेलो के आयोजन करने का जो निर्णय लिया गया है उससे जहाॅ एक ओर हमारे परम्परा को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा वहीं दूसरी ओर युवाओं और महिलाओं को इस तरह के आयोजनो में अहम भूमिका निभाकर हमारी संस्कृति को बचाने की भी जिम्मेदारी बढ़ जायेगी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित एवं अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द कुंजवाल ने कहा कि हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ठोस पहल करनी होगी। इस अवसर पर नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक करन मेहरा, राजेन्द्र बाराकोटी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सब को टीम भावना से कार्य कर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना होगा। कार्यक्रम में संसदीय सचिव मनोज तिवारी, कपकोट के विधायक ललित फस्र्वाण, जिला पंचायत अध्यक्ष अल्मोड़ा पार्वती मेहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश एैठानी, सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष सिकन्दर पवाॅर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More