29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Reliance Communications (RCom) एक साल के लिए देगी हर दिन 1 जीबी डेटा, जानें ऑफर

Reliance Communications (RCom) एक साल के लिए देगी हर दिन 1 जीबी डेटा, जानें ऑफर
देश-विदेशव्यापार

मुंबई: रिलायंस जियो को चुनौती देने के इरादे से, रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने डोंगल खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक नए ऑफर का ऐलान किया है। इस बंडल ऑफर की कीमत एक साल के लिए 5,199 रुपये है, जिसके तहत वाई-पॉड डोंगल के साथ Reliance Communications (RCom) के 4जी सिम कार्ड के साथ 1 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा।

इस ऑफर को RCom-Eshop.com पर लिस्ट कर दिया गया है और इसकी वैधता एक साल है। लिस्ट किए ऑफर के मुताबिक, ग्राहक को एक प्रीपेड 4जी सिम कार्ड मिलेगा जिसके तहत 365 दिन की वैधता के साथ हर रोज 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस बंडल ऑफर में 3,200 रुपये की कीमत वाले वाई-फाई डोंगल वाई-पॉड को मुफ्त दिया जा रहा है, इ डोंगल की वैधता भी 365 दिन है। रिलायंस कम्युनिकेशंस नए 4जी सिम कार्ड के साथ एक साल का डेटा प्लान और डोंगल दोनों ही 5,199 रुपये में दे रही है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने यूज़र के लिए 500 रुपये की ईएमआई के साथ शुरू होने वाले प्लान को भी लिस्ट कर दिया है। अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीनों वाले ईएमआई ऑफर भी हैं।

ये ऑफर आकर्षक लगते हैं क्योंकि 365 दिन की वैधता के साथ, आपको एक डोंगल और 4जी प्रीपेड सिम कार्ड के साथ 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। वाई-पॉड डोंगल काफ़ी हद तक देखने में जियोफाई डोंगल की तरह लगता है और इसे ज़ेडटीई ने बनाया है। यह एक कॉम्पेक्ट डिवाइस है जिसका डाइमेंशन 95x57x16 मिलीमीटर  और वज़न 80 ग्राम है। डोंगल में एक क्वालकॉम एमडीएम9307 प्रोसेसर है और यह एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट और 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को सपोर्ट करता है। डोंगल में पावर और डब्ल्यूपीएस जैसे हार्डवेयर बटन हैं और इन्हें जरूरत पड़ने पर रीसेट किया जा सकता है। इस डिवाइस में 2300 एमएएच की बैटरी है जिसके एक बार चार्ज करने पर 5 से 6 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। इस डिवाइस से 31 तक वाई-फाई यूज़र को फ़ायदा ले सकते हैं। बंडल ऑफर में ब्लैक कलर डोंगल को दिखाया गया है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More