30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मोटे अनाज, मिलेट्स मक्का, बाजरा एवं ज्वार की खरीद हेतु किसानों का पंजीकरण प्रारम्भ

उत्तर प्रदेशकृषि संबंधित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वर्ष 2023-24 हेतु सीधे किसानों से मोटे अनाज, मिलेट्स (श्री अन्न) मक्का, बाजरा एवं ज्वार की खरीद हेतु किसानों का पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। मक्का, बाजरा एवं ज्वार की बिक्री हेतु किसानों को खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट बिेण्नचण्हवअण्पद अथवा विभाग के मोबाइल एप न्च् ज्ञप्ै।छ डप्ज्त्। पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकृत किसानों से ही मक्का, बाजरा एवं ज्वार क्रय किया जायेगा।
यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त श्री सौरभ बाबू ने देते हुए बताया कि मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रूपये प्रति कुन्तल, बाजरा 2500 रूपये प्रति कुन्तल, ज्वार (हाइब्रिड) 3180 रूपये प्रति कुन्तल और ज्वार (मालदाण्डी) 3225 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि इच्छुक किसान खरीद प्रारम्भ होने से पूर्व ही पंजीकरण करा लें और न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठायंे।
खाद्य आयुक्त ने बताया कि आगामी 1 अक्टूबर, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 तक खरीद की जायेगी। क्रय केन्द्र प्रातः 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक संचालित रहेंगे। उन्हांेने बताया कि मक्का, बाजरा एवं ज्वार की बिक्री हेतु व्ज्च् आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। किसानों को पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित कराना होगा और एस0एम0एस0 द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
किसानों का बैंक खाता आधार सीडेड अर्थात बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए एवं बैंक द्वारा छच्ब्प् पोर्टल पर मैप्ड एवं सक्रिय होना आवश्यक है।  मक्का, बाजरा एवं ज्वार का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 केे माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में करने की व्यवस्था की गयी है। किसानों की सुविधा के लिए नॉमिनी की व्यवस्था भी की गयी है।
मक्का खरीद जनपद बुलन्दशहर, हापुड़, सहारनपुर, बदायूँ, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर नगर,  कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, फर्रूखाबाद, औरेया, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलिया, जौनपुर, देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़ एवं ललितपुर में की जाएगी।
बाजरा की खरीद जनपद बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद,रामपुर, सम्भल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, बलिया, मिर्जापुर, सन्तरविदास नगर, जालौन, चित्रकूट, बाँदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में की जायेगी।
ज्वार खरीद जनपद बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, सुलतानपुर, अमेठी, मिर्जापुर, जालौन, अयोध्या एवं वाराणसी में की जाएगी।
किसान किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 या सम्बन्धित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More