32.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पंजाब कैबिनेट: दिग्गजों को मात देने वाले चेहरों को नहीं मिला मंत्री पद, कोई बोला-हम संतुष्ट, किसी के चेहरे पर मायूसी

देश-विदेश

पंजाब विधानसभा चुनाव में राज्य के बडे़-बड़े सियासी चेहरों को शिकस्त देने वाले आम आदमी पार्टी के विधायकों को पंजाब के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई, हालांकि वे सभी विधायक संतुष्ट हैं। विधायकों का कहना है कि हमारा लक्ष्य आम लोगों की सेवा करना है न कि पद की प्राप्ति करना। आम आदमी पार्टी में पद का नहीं, काम का महत्व है।

बरनाला के रिजर्व हलका भदौड़ से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री को आप के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने 63967 मतों से हराकर जबरदस्त प्रसिद्धि प्राप्त की। उसी तरह से हलका चमकौर साहिब से पूर्व सीएम चन्नी को 70248 मतों से हराकर आप के विधायक बने चरणजीत सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह नही दी गई। हलका अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और शिअद के पूर्व कैबिनट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को हराकर आप की विधायक बनी जीवनजोत को भी मंत्रिमंडल से दूर रखा गया है। हलका लंबी से पांच बार मुख्यमंत्री रहे शिरोमणि अकाली दल के सरपरस्त प्रकाश सिंह बादल को 66313 मतों से हराकर आप के विधायक बने गुरमीत सिंह खुड्डियां को भी मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया।

हलका लहरागागा से कांग्रेस की उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल को 60058 मतों से हराकर आप के विधायक बने वरिंदर गोयल को मंत्रिमंडल से दूर रखा गया। पटियाला की शहरी विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को 48104 मतों से हराकर आप के विधायक बने अजीतपाल सिंह कोहली को मंत्रिमंडल में नहीं जगह मिली।

जलालाबाद से शिअद के प्रधान और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को 91455 मतों से हराकर आप के विधायक बने जगदीप सिंह कंबोज को मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया।  हलका महिलकलां से आप के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि सभी विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री हैं, कोई अपने आप को छोटा न समझे। उन्होंने प्रशासन को कहा कि उनके विधायकों को मंत्री समझा जाए। ऐसे में किसी को कोई बात नहीं खटक रही कि उनको मंत्रिमंडल में क्यों नहीं लिया गया।

विधायक लाभ सिंह उगोके ने कहा कि आप ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें पदों की रेस नहीं है। दूसरी पार्टियों में नेता पदों के लिए एक दूसरे से खींचतान रहती है। आम आदमी पार्टी में ऐसा नहीं है। पदों की किसी को कोई भूख नहीं है। इसलिए उनको पार्टी हाईकमान जहां रखेगी वह काम करते रहेंगे। वह पूरी तरह संतुष्ट हैं, अगर पार्टी उनको आगे जाकर कोई और जिम्मेदारी देगी उसे वह बखूबी निभाएंगे।

आप की विधायक जीवनजोत कौर ने कहा कि उन्हें तो इतनी ही खुशी है कि वह दो दिग्गजों को मात देने में सफल हुईं। लोगों से मिले प्यार के आगे सभी पद छोटे हैं। बाकी मंत्रिमंडल के विस्तार के समय क्या पता था कि उनका नंबर लग जाए। वह लोगों की सेवा करेंगी और बदलाव के लिए हर संभव यत्न किए जाएंगे।

शायद मेरे काम में कमी रह गई : अमन अरोड़ा

वहीं आम आदमी पार्टी पंजाब के सीनियर नेता अमन अरोड़ा शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाने के कारण काफी मायूस दिखाई दिए। हालांकि उन्होंने इसे लेकर पार्टी और पार्टी हाईकमान के प्रति किसी तरह की नाराजगी का इजहार न करते हुए कहा कि उन्हें पद का लालच नहीं है और पार्टी वर्कर के रूप में काम करते रहेंगे।

पंजाब राजभवन में 10 मंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमन अरोड़ा ने कहा- हो सकता है मेरे काम में कोई कमी रही होगी। मैं उसमें सुधार करूंगा और अपनी पार्टी के लिए काम करता रहूंगा। उन्हें पद का लालच नहीं है और पार्टी के एक वर्कर की तरह कार्य करते रहेंगे। मंत्री पद को लेकर हाईकमान ने जो भी फैसला लिया है, उन्हें वह स्वीकार है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल को लेकर शुरू हुई अटकलों में माना जा रहा था कि अमन अरोड़ा को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि पहले 10 मंत्रियों में उनका नाम शामिल नहीं होने पर कयास लगाए जाने लगे कि पार्टी अपने इस सीनियर नेता को संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाकर लोकसभा भेज सकती है। भगवंत मान के धूरी से विधानसभा चुनाव जीतने और मुख्यमंत्री बनने के बाद संगरूर लोक सभा सीट खाली हो गई है।

हर फैसला मंजूर, हाईकमान से कोई नाराजगी नहीं : बलजिंदर कौर

मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट में कई पुराने सीनियर नेताओं को जगह नहीं मिलने पर भले ही इन नेताओं ने इसे पार्टी हाईकमान का फैसला करार देते हुए इस पर सहमति जता दी, लेकिन शनिवार को पंजाब राजभवन में ऐसे विधायकों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। फिर भी किसी विधायक ने कोई शिकायत नहीं की।

2017 के चुनाव में आप विधायक चुनी गईं बलजिंदर कौर से जब पत्रकारों ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है। मंत्री बने सभी विधायकों को उन्होंने हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जब पार्टी मुश्किल में थी, तब भी वह पार्टी के साथ रहीं हैं और आज भी पार्टी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी पार्टी बड़े उतार-चढ़ाव से उभरी है। उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, वह उसे निभाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम पार्टी के साथ उस समय भी खड़े रहे हैं जब बड़े नेता पार्टी छोड़कर जा रहे थे। उन्हें कोई नाराजगी नहीं है। लोगों ने उन्हें दूसरी बार विधानसभा में चुनकर भेजा है, उनके लिए यही बड़ी प्राप्ति है।

सोर्स: यह Amar Ujala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More