लखनऊ: विधान परिषद् के सदन की कार्यवाही आज पूर्वाहन् 11ः00 बजे माननीय सभापति श्री रमेश यादव केे सभापतित्व में प्रारम्भ हुई।
सदन प्रारम्भ होते ही बसपा, भाजपा, कांग्रेस, शिक्षक दल, लोकदल एवं निर्दलीय समूह के सभी सदस्य वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। सभापति श्री रमेश यादव ने सदन की कार्यवाही पहले 15 मिनट तत्पश्चात् 12ः00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
12ः00 बजे सदन की कार्यवाही प्रारम्भ होने पर सभापति श्री रमेश यादव ने श्री मुन्ना सिंह चैहान पूर्व सदस्य विधान परिषद्, श्री राजकिशोर मिश्र पूर्व सदस्य विधान परिषद् एव श्री राधेश्याम निषाद पूर्व सदस्य विधान परिषद् के निधन के संबंध में शोक संवेदनायें व्यक्त कीं। सम्पूर्ण सदन ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए कुछ क्षण खडे होकर मौन धारण किया।
शोकोद्गार के पश्चात् शून्य प्रहर प्रारम्भ होते ही समूचा विपक्ष पुनः वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगा। सभापति श्री रमेश यादव ने बार-बार सदस्यों से अपने स्थान पर जाने के लिए अनुरोध किया, किन्तु सदस्य वेल में नारेबाजी करते रहे। इस मध्य प्रमुख सचिव डा0 मोहन यादव एवं नेता सदन श्री अहमद हसन ने कार्यसूची की मदो को सदन के पटल पर रखा। तत्पश्चात् विधान परिषद् के सदन की बैठक अत्याधिक शोर-शराबे के कारण दिनांक 23 अगस्त, 2016 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
