31 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव तथा द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एम0टी0बी0 चैलेंज के आयोजन के सम्बन्ध में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए

उत्तराखंड

सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले टिहरी लेक फैस्टिवल, नेशनल अल्पाइन स्कींईग एण्ड स्नो बोर्डिंग कम्पीटिशन, अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव तथा द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एम0टी0बी0 चैलेंज के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिये जाने के उद्देश्य से प्रेस कान्फ्रेंस की गयी। उन्होनें बताया कि टिहरी स्थित कोटि काॅलोनी में दिनांक 25 से 27 फरवरी, 2019 तक जिला प्रशासन टिहरी के सहयोग से टिहरी लेक फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन दिनांक 25.02.2019 को मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा किया जायेगा। उन्होनें बताया इस आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें योग, पहाड़ी गांव की सैर, पुराना दरबार एक्सीबिशन, लाईव पेटिंग डिमाॅन्सटेªशन, मास्टर सैफ काॅम्पिटीशन, लाईव माँ गंगा आरती आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त इस आयोजन में पहाड़ी व्यंजनों से सुसजित विभिन्न फूड स्टाॅल भी लगाये जायेंगे। दिनांक 27 फरवरी को टिहरी महोत्व के अवसर पर कर्टन रेजर कार्यक्रम में साईक्लिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के चयनित गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज स्टंट राईडर्स साईकिल द्वारा विभिन्न करतबो का प्रदर्शन किया जायेगा।

श्री जावलकर ने बताया कि जोशीमठ (चमोली) स्थित औली में दिनांक 26 एवं 27 फरवरी 2019 को भारतीय ओलम्पिक संघ के सहयोग से नेशनल अल्पाइन स्कींईग एण्ड स्नो बोर्डिंग कम्पीटिशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन दिनांक 26.02.2019 को मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा किया जायेगा। श्री जावलकर ने बताया कि इस आयोजन में दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, जम्मू एण्ड कशमीर, उत्तराखण्ड, आई0टी0बीपी0 आदि से लगभग 100 से 120 खिलाड़ियों केे प्रतिभाग की सम्भावना है। उन्होनें बताया कि इस आयोजन के दौरान पुरूष एवं महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जायेगा, जिसमें क्राॅस कन्ट्री, सुपर जी कम्बाईण्ड, नाॅरडिक स्कीं, एलपाईन स्लालोम, स्नो बोर्ड स्लालोम आदि प्रमुख हैं।

श्री जावलकर ने बताया कि दिनांक 01 से 07 मार्च, 2019 के मध्य ऋषिकेश में गढ़वाल मण्डल विकास निगम के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसका विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ज्योति यादव ने बताया कि योग महोत्सव में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 52 योगाचार्य/विश्व विद्यालयों के योगाचार्य जिनमें अमृत देसाई, गोकुल चंद्र जी, सुभाष पात्री, उषा माताजी, पार्वती बाऊल योगी विश्वपाल जयन्त, अनन्या निकोले, स्टोमा पार्कर, ओ0 पी0 तिवारी, सुशील, ड़ा सुनील जोशी, ड़ा पलक्कल एन0 पी0, नौफ मारावी, स्ट्रोवल आशुतोष, मूजी बाबा, श्री श्री रवि शंकर, इंद्रा उदियाना आदि स्थानीय योगाचार्य भी अपनी योग विधा की प्रस्तुति करेंगे। गढ़वाल मण्डल विकास निगम को इस आयोजन को सफल बनाने हेतु उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, उद्योग विभाग, बैंक आफ बरौड़ा, एम0डी0डी0ए0, ओरिएण्टल बैंक आॅफ कोमर्स, होरिटकल्चर, सिडकुल, स्वजल प्रोजेक्ट, डी0आई0टी0, टी0एच0डी0सी0, एस बैंक, हरिद्वार डेव्लेप्मेंन्ट औथौरिटी आदि संस्थाऔ द्वारा लगभग 43.00 लाख रू0 की स्पौन्सरशिप प्रदान की गयी है।

श्रीमती  यादव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रतिभाग हेतु वर्तमान समय तक 32 पैकेज (प्रति पैकेज 2 व्यक्ति) आरक्षित किये गये है। इस महोत्सव में लगभग 2500-3000 प्रतिभागियों के आने की संम्भावनायें है। जिसमें योग विश्वविद्यालयों द्वारा लगभग 700 पंजीकरण किये गये है। इस आयोजन में कुल 7 योगा हाॅल बनाऐ गये है जिसमें प्रातः 6ः30 से सांय 5ः30 बजे तक योग कक्षाओं का संचालन किया जाना है और सांय काल 6 से 7 बजे तक प्रति दिवस गंगा आरती का कार्यक्रम रखा गया है। रात्रि 8 से 10 बजे तक भक्ति संघ्या आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण शुल्क भी रखा गया है, जिसमें भारतीय नागरिकों हेतु रू0 1000/- विदेशी नागरिकों हेतु $ 30 तथा विधार्थियें हेतु रू0 500/- का पंजीकरण शुल्क रखा गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 04 मार्च, 2019 को शिवरात्रि महापर्व पर रूद्राभिषेक के साथ ही दिन में 12 से 2 बजे तक पांण्डव नृत्य-चक्रव्यू रचना का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही 4,5,6 मार्च को गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड बनाये जाने हेतु निगम प्रयासरत है।

इसके अतिरिक्त श्री जावलकर ने बताया कि उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा ए0डी0बी0 सहायतित आई0डी0आई0पी0टी0 कार्यक्रम के अंतर्गत, साईक्लिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश में दिनांक 01 से 09 अप्रैल, 2019 तक द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एम0टी0बी0 चैलेंज के चैथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। श्री जावलकर ने बताया कि इस प्रकार रेस में प्रतिभागियों द्वारा 7 चरणांे में कुल 564 कि0मी0 की दूरी तय की जायेगी। दिनांक 31 मार्च 2019 को नैनीताल में क्वालिफाइंग रेस में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होनें बताया कि साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु पंजीकरण निःशुल्क रखा गया है तथा यात्रा के दौरान रहने एवं खान-पान की व्यवस्था उत्तराखण्ड पर्यटन के सौजन्य से की जा रही है। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु 08 जिलों नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, उत्तरकाशी एवं देहरादून के जिला प्रशासन,  राज्य पुलिस, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, प्रान्तीय रक्षक दल, स्काउट एण्ड गाईड नगर पालिका, नैनीेताल, मसूरी तथा होटल ऐसोशियेशन मसूरी व नैनीताल द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जायेगा।

श्री जावलकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अब तक 43 राष्ट्रीय साईकलिस्ट एवं 04 अतंर्राष्ट्रीय साईकलिस्ट द्वारा पंजीकरण किया गया है। इस प्रतियोगिता के आयोजन से निःसन्देह ही प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा माउण्टेन बाईकिंग जैसे खेल के लिये भी राइडर्स देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रो से यहां आयेगें। उन्होनें बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से देश एवं विदेश में उत्तराखण्ड को माउटेन बाईकिंग हेतु एक उत्कृृष्ट गन्तव्य स्थल के रुप में स्थापित होने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन प्रदेश के देश विदेश में प्रचार-प्रसार के लिए इस तरह की प्रतियोगितायें जरूरी है और इस तरह के कार्यक्रम से उत्तराखण्ड में माउण्टेन बाईकिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है, जो ना केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम बनेगा वरन भविष्य के स्वच्छ पर्यावरण का अहम कारण बनेगा। पहली बार इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के Snow Leopard  को  MTB 2019   के  MASCOT रूप में प्रचारित किया जा रहा है।

श्री जावलकर ने बताया कि मा0 पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की अपेक्षानुसार दिनांक 25 से 30 अप्रैल, 2019 के मध्य एक 32 दिवसीय टूर एक्सपीडिशन कार्यक्रम का आयोजन करने की योजना है, जिसमें उत्तराखण्ड में स्थित विभिन्न चट्टियां, टैªकिंग रूट, रैकी आदि को स्थानीय स्तर के लोगों की सहायता से अन्तर्राष्ट्रीय एडवेंचर प्रोडक्ट के रूप में विकसित किया जायेगा। इस हेतु गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर एक दल को गंगोत्री धाम भेजा जायेगा।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More