34 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पोलियो के सम्बन्ध में किसी प्रकार के खतरे की आशंका नहीं है और इससे घबराने की जरूरत नहीं

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: राज्य सरकार ने समाचार पत्र में ‘Is Polio Back?, UP Samples Ring Alarm Bells’ शीर्षक से छपी खबर का खण्डन किया है, जिसमें जनपद बरेली का हवाला देते हुए कहा गया है कि तहसीलों के 200 से अधिक नमूने जांच में पोलियो जैसे लक्षणों के प्रति पाॅजिटिव पाए गए, जिससे स्वास्थ्य विभाग में खतरा महसूस हो रहा है। इसी रिपोर्ट में बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि 208 स्टूल के नमूने एकत्रित किए गए, जिसमें से 170 नमूनों की लैब रिपोट्र्स प्राप्त हुई हैं और ये सभी जांच में निगेटिव पाई गईं। शेष 38 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है। इसी प्रकार की खबर एक अन्य अखबार में भी प्रकाशित हुई है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अनुसार इस प्रकार के समाचार खतरा पैदा करते हैं और इनसे यह प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में पोलियो लौट रहा है। ऐसे समाचारांे को निराधार, असत्य, भ्रामक और तथ्यों से परे बताते हुए कहा गया है कि 15 वर्ष की आयु तक Acute Flaccid Paralysis (AFP) की निगरानी किया जाना पोलियो वायरस के पुनः वापस आने की पहचान के लिए एक रूटीन प्रक्रिया है। किसी प्रकार की पैरालिसिस के रिपोर्टेड केसेज के स्टूल नमूने लिए गए हैं और उन्हें वाइल्ड पोलियो वायरस की उपस्थिति की जांच के लिए स्टूल कल्चर के माध्यम से डब्ल्यू0एच0ओ0 मान्यता प्राप्त लैब (एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में) भेजा गया। डब्ल्यू0एच0ओ0 वेबसाइट में भारत के सन्दर्भ में पिछले तीन वर्षों में दर्शाई गई रिपोर्ट के आकड़े इस प्रकार हैं-
Year No. of AFP Cases Wild Polio Virus Cases
2013 54,632 Nil
2014 54,870 Nil
2015 17,370 (17.06.2015) Nil
उत्तर प्रदेश में 2013 में ए0एफ0पी0 प्रकरणों की संख्या 17,772 थी। 2014 में यह संख्या 17,598 रही तथा 2015 में 5,551 हो गई। यह गणना 13 जून, 2015 तक की है।
बरेली जनपद से 01 जनवरी, 2015 से लेकर पिछले सप्ताह तक कुल 208 ए0एफ0पी0 केसेज रिपोर्ट किए गए, जिनमें से 176 को लैब रिपोर्ट की पुष्टि के बाद नाॅन पोलियो वर्गीकृत किया गया। शेष 32 प्रकरणों का वर्गीकरण अभी नहीं हो सका है, क्योंकि इनकी लैब रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हो सकी है।
इस प्रकार पोलियो के सम्बन्ध में किसी प्रकार के खतरे की आशंका नहीं है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More