Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कवि सम्मेलन: धरती मइया करेली पुकार, हाली हाली पौधा लगावा

Poet conference call Earth maiya Kareli, Hali Hali plant Lgava
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में निशातगंज स्थित राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में चल रहे यूपी महोत्सव 2016 की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में आज शाम कवि सम्मेलन में कविताओं की बानगी व नृत्य ने समां बांधा।

डा0 अशोक शर्मा की अध्यक्षता एवं सुनील कुमार बाजपेयी के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में डा0 शिव मंगल सिंह ने कहा- खींच दिए रक्त से जो देश की सीमाओं को भी, ऐसे उन बलिदानी वीरों को प्रणाम है। कुमार तरल ने सुनाया- आन बान शान पे किए जो कुर्बान जान, ध्यान में शहीदों की सहादत बनी रहे। नरेन्द्र भूषण ने कहा- सस्ते का पर्याय था है पानी के अनमोल, अब पानी के मोल जो भूषण है अनमोल।

राम बहादुर अधीर पिण्डवी ने सुनाया- जनिकर भइया मनमानी बचा ले राख धरती के पानी। भोजपुरी कवि कृष्णा नन्द राय ने कहा- अब तस्वीर बदलनी होगी अपने हिन्दुस्तान की, पर्यावरण को सभी बचावें, फिकर करें अब जान के, धरती मइया करेली पुकार, हाली हाली पौधा लगावा। डा0 अशोक शर्मा ने कहा- मै उठा और दीपक जलाने चला, इस तरह रौशनी का हुआ सिलसिला। मृगांक श्रीवास्तव ने सुनाया- मोदी देश को ऐसी कड़क चाय पिलाई, उनकी चाय की रिर्पोट कार्ड दुनिया देख पाई।

विजय त्रिपाठी ने कहा- डहरे हंस बचे थे बगुले बगुले अब घडियाल, परनी घ्टा बिना पानी के खाली खाली तान हो गए। सुनील बाजपेयी की बानगी थी- बडा यज्ञ है राष्ट्र सृजन का आहुतियां दे हमस ब भी, करना है सर्वस्व न्योछावर राष्ट्र पुकार उठे जब भी।कार्यक्रम में गीत एवं नाट्य प्रभाग के थ्री स्टार मैजिक ग्रुप द्वारा कविता सिंह, लता सिंह और रोहिनी वर्मा ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भू्रण हत्या, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता के प्रति लोगों को सजग किया। कार्यक्रम में गिन्नी सहगल में कृष्ण मै राधा मै गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता।

इसके अलावा नितीश सिंह, अवि यादव, मधु सुधन, निशिता सिंह और कल्पना ने मिस्टर व मिस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कलात्मक,बौद्धिक और तार्किक प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में अतुल कुमार ने अपने अभिनय और चुटीले संवादों से दर्शकों को हंसाकर लोटपोट कर दिया। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के विनोद कुमार सिंह, एन0बी0सिंह, हीरेन्द्र सिंह, कृष्णा नन्द राय के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More