27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

रेसकोर्स में आयोजित राज्यस्तरीय विकलांग पैरा ओलम्पिक गेम के प्रतिभागी को मशाल देकर शुभारम्भ करते हुएः वन मंत्री दिनेश अग्रवाल

उत्तराखंड

देहरादून: माननीय वन एवं वन्यजीव, खेल, विधि एवं न्याय मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा विधान सभा धर्मपुर क्षेंत्रार्गत विभिन्न

कार्यकमों में प्रतिभाग किया गया जिसमें दीपनगर केदार पुरम वार्ड नम्बर 35 में 80 लाख लागत से निर्मित सडकों का लाकार्पण तथा रेसकोर्स में रोटरी क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय विकलांग पैरा ओलम्पिक गेम का शुभारम्म तथा सेवलाकला पी.एन0बी0 कालोनी में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए एम.डी.डी.ए. अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मा. मंत्री द्वारा क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी हिस्सा सडक मार्ग से वचित नही रहेगा जिसके लिए उन्होने दीपनगर वार्ड 35 में कोई भी क्षेत्र सडक मार्ग से वंचित नही है तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में सडक का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र की सडको के लिए 80 लाख रू. स्वीकृत किये गये जिससे क्षेत्र में लगभग 12 सडके लो.नि.वि. द्वारा निर्मित की गई है जिनका आज लोकार्पण किया गया है। उन्होने कहा कि उनके क्षेत्र में जो भी मूलभूत समस्या है उसका त्वरतगति से निस्तारण किया जा रहा है तथा समय-समय पर अधिकारियों को भी इसके निस्तारण के निर्देश दिये जा रहे है उन्होने कहा कि क्षेत्र की मूलभत समस्या बिजली पानी, सडक उनकी पहली प्राथमिकताओ में है जिसके लिए लिए वह निरन्तर प्रयासरत है तथा प्रयासरत रहेगेें । इस अवसर पर उन्होने कहा कि धर्मपुर विधान सभाक्षेत्र के अन्तर्गत हो रहे अत्यधिक विकास कार्यो को देख कर कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होने कहा कि विकास कार्य एक निरन्तर प्रक्रिया है जो निरन्तर चलनी चाहिए इसमें किसी प्रकार से कोई राजनीति नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि विकास कार्यो में सभी नजप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस की भागीदारी जरूरी है तभी प्रदेश एवं क्षेत्र का विकास सम्भव है।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि वार्ड नम्बर 35 दीपनगर केदारपुरम में जिन सडको का लोकार्पण किया गया है उनमें केदारपुरम मोथरोवाला मुख्य मार्ग से जी.पी. डंगवाल के घर तक, गोबिन्द सिंह के घर से गुड्डी देवी के घर तक,प्रदीप गुप्त के घर से सजवाण के घर तक, डोभल इलैक्ट्रीकल दुकान से चैहान के मकान तक, कपिल के घर से रतूडी के घर तक, शहीद घूम सिंह सजवाण मार्ग व नाली निर्माण, हयात राम सेमवाल के घर तक बथ्ज्र्ञवाल के मकान से सुनील कुकरेती के घर तक आदि सडकों का लोकार्पण किया गया है। उन्होने कहा कि दीपनगर केदारपुरम के लिए विभन्न योजनाअें के लिए एक करोड खर्च कर चुके है तथा अन्य कार्यो के लिए 3 करोड 81 लाख की धनराशि अभी और स्वीकृत की जानी है तथा क्षेत्र में सिवरेज के लिए 4 करोड 50 लाख की धनराशि राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत किये जाने है जिसमें 50 लाख की धनराशि निर्गत हो चुकी है। उन्होने कहा कि उनका प्रयास केवल क्षेत्र का विकास है जिसके लिए उन्होने नारी निकेतन में सिवरेज लाईन निर्माण कार्य के लिए विधायक निधि से 7 लाख 14 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण कार्य पेयजल निगम द्वारा किया जायेगा।
इससे पूर्व मा. मंत्री द्वारा रेसकोर्स में रोटरी क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय विकलांग पैरा ओलम्पिक गेम का शुभारम्म किया जिसमें उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के विकलांगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर पैरा ओलम्पिक गेम में भग ले रहे बच्चों का परिचल लेते हुए उनकी होसला अफजाई की गई। उन्होने कहा कि हमें इन बच्चों से जीवन जीने की प्रेरणा लेनी चाहिए जो कठिन परिस्थियों में भी अपने कदम पिछे नही हटाते तथा आगे बढने का प्रयास करते रहते है।
इसके बाद मा.मंत्री द्वारा सेवलाकला पी.एन.बी. कालोनी में जलभराव व सडक की समस्याकी शिकायत पर स्थानीय जनता एवं एम.डी.डी.ए. अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। क्षेत्रीय जनता की मांग थी की पी.एन.बी. कालोनी में पानी की छीक प्रकार से निकासी न होने के कारण क्षेत्र में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड रहा है तथा क्षेत्र में कई स्थानों में सकड भी ठीक नही है जिसकें लिए क्षेत्र वासियों द्वारा मा. मत्री से समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई। इस अवसर पर मां. मंत्री द्वारा अधिशासी अभियन्ता एम.डी.डी.ए. अनिल त्यागी को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में जो भी सडक का कार्य होना है उसकी नपाई कर उसका स्टीमेट तैयार करें तथा क्षेत्र में जो पानी की निकासी की समस्या हो रही है उसके लिए एस.डी.बीसी के तहत कार्य कर नाली ठीक कराये क्षेत्रीय जनता द्वारा क्षेत्र में पार्क निर्माण के लिए भी आग्रह किया गया जिसे मात्र मंत्री द्वारा क्षेत्र में दो पार्क बनाने हेतु एम.डी.डी.ए. अधिकारी को प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More