25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का समग्र कवरेज 113.68 करोड़ के पार

देश-विदेशसेहत

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 67,82,042 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 113.68 करोड़ (1,13,68,79,685) के पार पहुंच गया। इसे 1,16,73,459 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,80,957
दूसरी खुराक 93,53,906
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,74,594
दूसरी खुराक 1,62,19,699
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 43,57,31,810
दूसरी खुराक 17,67,65,054

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक 17,90,55,132
दूसरी खुराक 10,67,80,250

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक 11,21,81,588
दूसरी खुराक 7,20,36,695
योग 1,13,68,79,685

पिछले 24 घंटों में 12,134 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,73,890 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.28 प्रतिशत है।

लगातार 143 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 10,197 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

इस समय सक्रिय मामले 1,28,555 है, जो 527 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.37 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,42,177 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 62.70 करोड़ से अधिक (62,70,16,336) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.96 प्रतिशत है, जो पिछले 54 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम हैदैनिक पॉजीटिविटी दर 0.82 प्रतिशत दर्ज की गई है वह भी पिछले 44 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 79 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More