22 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हमारी संस्कृति, सभ्यता व परम्परा वृक्षों की कटान रोकने और इनकी पूजा करने की प्रेरणा देती है। -राज्यमंत्री वन

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव की प्रेरणा से विश्व पर्यवरण दिवस के अवसर पर दिनांक 05 जून, 2015 को ग्राम भौली, नगर पंचायत बक्शी का तालाब रैंथा रोड, लखनऊ में श्री भगवती  सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री वन, खेल एवं युवा कल्याण, उ0प्र0 श्री फरीद महफूज किदवई ने पारिजात का पौधा रोपित व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री वन, खेल एवं युवा कल्याण, उ0प्र0 श्री फरीद महफूज किदवई ने आह्वान किया कि आज विश्व पर्यावरण  दिवस के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति पौध रोपित करने व वृक्ष कटने नहीं देने का संकल्प ले ताकि वनों व वृक्षों से होने वाले लाभों की निरन्तर प्राप्ति होती  रहे। लखनऊ में वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रश्ंसा करते हुए उन्होंने कहा कि अत्याधिक जैविक दबाव के बावजूद प्रदेश के वनावरण में 11 वर्ग किमी0 की वृद्धि हेतु वन विभाग बधाई का पात्र है। डोडो का उदाहरण देते हुए मंत्री जी ने कहा कि हम सबको सदैव याद रखना होगा कि हमारे पारिस्थितिकीय तंत्र में विभिन्न प्रजातियां परस्पर एक दूसरे पर आश्रित हैं तथा किसी एक  प्रजाति के नष्ट होने पर अन्य प्रजातियां भी प्रभावित होती हैं। मिस्र की ममी में एसबेस्टस के अंश पाए जाने का उल्लेख करते हुए मुख्य अतिथि श्री किदवई ने कहा बढ़ते औद्योगीकरण के कारण हमारे प्राकृतिक संसाधन हजारों वर्षों से दुष्प्रभावित हो रहे है। उन्होंने  कहा कि हमारी संस्कृति, सभ्यता व परम्परा वृक्षों को काटने से रोकने व इनकी पूजा करने की प्रेरणा देती हैं।
विधायक श्री गोमती यादव ने वन विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग के प्रयासों से वन व ग्राम समाज की भूमि की सुरक्षा संभव हुई। उन्होंने कहा कि इस वृक्षारोपण से न केवल क्षेत्र बल्कि लखनऊ शहर का पर्यावरण भी संरक्षित होगा।
विधायक श्री इन्दल रावत ने लखनऊ जनपद में किए गए पौधारोपण क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा एवं प्रोत्साहन व वन सराहनीय प्रयासों से रोपित पौध आज वृृक्ष व वन का रूप धारण कर प्रदेशवासियों को स्वच्छ वायु व जीवित रहने के लिए आॅक्सीजन सहित विभिन्न पर्यावरण सेवाएं उपलब्ध करवा रहें हैं। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय का आह्वान किया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने आस-पास रिक्त भूमि पर पौध रोपित करने का संकल्प लेकर पौध रोपित करें।
श्री सुनील पाण्डेय, सचिव, वन उ0प्र0 शासन ने अभ्यागतों का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यावरण व वन का अटूट संबंध है। प्राकृतिक रूप से वृक्ष मावन जाति को आक्सीजन उपलब्ध कराते हैं तथा 80 वर्ष से अधिक आयु का वृक्ष लगभग 100 व्यक्तियों की आॅक्सीजन की आवश्यकता की पूर्ति करता है। श्री पाण्डेय ने नेपाल में भूकम्प एवं केदारनाथ धाम  की त्रासदी का उल्लेख करते हुए कहा कि ये घटनाएं पर्यावरण से खिलवाड़ का परिणाम है।
विशेष कार्याधिकारी, पर्यावरण श्री ए0ए0 खान ने शहरों में बढ़ते पर्यावरण पर चिन्ता व्यक्त की।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम भौली, नगर पंचायत बी0के0टी0 में आयोजित प्रतीकात्मक वृक्षारोपण समारोह में पूर्व मंत्री, उ0प्र0 सरकार श्री भगवती सिंह ने पीपल, मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री वन, खेल एवं युवा कल्याण, उ0प्र0 श्री फरीद महफूज किदवई ने परिजात, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण, उ0प्र0 शासन, श्री संजीव सरन ने कनक चम्पा एवं प्रमुख वन संरक्षक, उ0प्र0, डा0 रूपक डे ने कनक चम्पा का पौधा रोपित किया। ग्राम भौली नगर पंचायत बी0के0टी0 की 09 हेक्टेयर भूमि में पारिजात, नीम, शीशम, कनक, चम्पा सहित विभिन्न प्रजातियों के 5625 पौधे रोपित किया जाना प्रस्तावित है। आज आयोजित प्रतीतात्मक वृक्षारोपण समारोह में विभिन्न प्रजातियों 101 पौधे रोपित किए गए।
प्रबंध निदेशक ए0प्र0 वन निगम श्री इकबाल सिंह ने अभ्यागतों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
भीषण गर्मी के बावजूद 05 से 06 वर्ष के बच्चों से लेकर वृद्धों व महिलाओं सहित हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामवासियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More