41 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल

उत्तराखंड

श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार प्रदेश में गुमशुदा पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु ऑपरेशन स्माइल तथा अज्ञात शवों की शिनाख्त हेतु अभियान शिनाख्त दिनांक 01 दिसम्बर, 2019 से दो माह हेतु चलाया जा रहा है। अभियान प्रदेश के ऐसे समस्त सम्भावित स्थान जहां बच्चों के मिलने की सम्भावना अधिक है, जैसे शेल्टर होम्स/ढाबों/कारखानों/बस अड्डा/रेलवे स्टेशन आदि में चलाया जा रहा है। पुलिस टीमों द्वारा अपने जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों राज्यों के गुमशुदाओं को भी तलाश किया जा रहा है।

उक्त अभियान में जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर में 05-05 व शेष जनपदों में 02-02 तलाशी टीम (प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4), व तलाशी टीम की सहायता हेतु 01-01 विधिक व टेक्निकल टीम का गठन किया गया है।

अभियान के अन्तर्गत दिनांक 01 दिसम्बर, 2019 से 31 दिसम्बर, 2019 तक समस्त टीमों के कठिन परिश्रम, लगन व मेहनत से अभियान में कुल 61 पुरूष, 110 महिला, 180 बच्चे (कुल 351 गमुशदा) बरामद किये गये। बरामद 351 गुमशुदाओं में 214 पंजीकृत एवं 137 अपंजीकृत हैं। बरामद 351 गुमशुदाओं में से सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। उक्त बरामद 351 गुमशुदाओं में से 19 गुमशुदा (राजस्थान-02, नई दिल्ली-03, उत्तरप्रदेश-12, बिहार-01, छत्तीसगढ़-01) अन्य राज्यों के हैं।

श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा अभियान को और अधिक सफल बनाये जाने हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। अभियान दिनांक 31 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगा।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More