34 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

देश का मान बढ़ाने वाले ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित

खेल समाचार

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश का मान बढ़ाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) सहित 11 खिलाड़ियों का नाम खेल के सर्वोच्च सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) के लिए शामिल किया गया है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने बुधवार 27 अक्टूबर को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीटों के नाम की सिफारिश की है. इस लिस्ट में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) का भी नाम शामिल किया गया है. नीरज के अलावा ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया, पीआर श्रीजेश लवलीना बोरगोहाई भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वहीं क्रिकेट की बात करें तो दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) को भी इस सम्मान के लिए नामित किया गया.

आपको बता दें कि साल 2021 देश के लिए खेल के लिहाज अच्छा रहा है. इस साल कई एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के साथ-साथ टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में देश को गौरवान्वित किया है. पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी, भारतीय पैरालिंपियन अवनि लेखरा (Avani Lekhra) के नाम की भी सिफारिश की गई है. इसके साथ ही पैरालिंपिक 2020 में F64 पैरा भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल (Sumit Antil) के नाम की सिफारिश भी खेल रत्न के लिए की गई है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है खेल रत्न

नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि दहिया (कुश्ती), पीआर श्रीजेश (हॉकी), लवलीना बोर्गोहेन (मुक्केबाजी), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मिताली राज (क्रिकेट), प्रमोद भगत ( पैरा बैडमिंटन), सुमित अंतिल (पैरा भाला फेंक), अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), कृष्णा नगर ( पैरा बैडमिंटन), एम नरवाल (पैरा शूटिंग) का नाम शामिल है.

इसके अलावा 35 भारतीय एथलीटों का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भी भेजा गया है. इस लिस्ट में योगेश कथूनिया (डिस्कस थ्रो), निषाद कुमार (हाई जंप), प्रवीण कुमार (हाई जंप), शरद कुमार (हाई जंप), सुहास एलवाई (पैरा बैडमिंटन), सिंहराज अंधाना (शूटिंग), भाविना पटेल (पैरा टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (तीरंदाजी), शिखर धवन (क्रिकेट) के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More