24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

NBA के आयरन मैन, अब भारत में बास्केटबॉल के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे

NBA के आयरन मैन, अब भारत में बास्केटबॉल के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे
उत्तराखंड

देहरादून: एनबीए के आयरन मैन, अब भारत में बास्केटबॉल के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे। भारत में चार सत्रों के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद पेशेवर बास्केटबॉल के संघ, यूनाइटेड बास्केटबॉल एलायंस (यूबीए) ने एनबीए के दिग्गज ए.सी.ग्रीन को यूबीए के लिए खेल के निदेशक के रूप में शामिल किए जाने की घोषणा की।

इस अवसर पर यूबीए के अध्यक्ष, टॉमी फिशर, ने कहा, “आज, भारत के प्रति और बास्केटबॉल के खेल के प्रति अपनी वचनबद्धता को बरकरार रखते हुए हम अपनी टीम में एक बेहद महत्वपूर्ण सदस्य को शामिल कर रहे हैं, जिससे यूबीए में खेल के साथ-साथ पेशेवर विशेषता भी उच्चतम स्तर पर पहुंचेगी। अपनी टीम में ए.सी. को शामिल करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं और भारत में बास्केटबॉल के सतत विकास के प्रति आशान्वित हैं।”

ए.सी. ग्रीन ने सबसे पहले ओरेगन राज्य में कॉलेज बास्केटबॉल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पीएसी -10 प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता, जिसमें उनका नंबर 45 था और अब वह रिटायर हो गए हैं। एनबीए की सबसे प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी में से एक, लॉस एंजेलिस लेकर्स द्वारा 1985 एनबीए ड्राफ्ट के प्रथम दौर में ग्रीन को 23 वें स्थान पर चुना गया था। ग्रीन ने 1987, 1988 और 2000 में लेकर्स के साथ कुल तीन बार एनबीए चैंपियनशिप जीता। 1980 के दशक में लेकर्स टीम के सदस्य मैजिक जॉनसन और करीम अब्दुल जब्बार के साथ खेलते हुए चैंपियनशिप जीतने के अलावा, उन्होंने शाकिले ओ’नील और कोबे ब्रायंट के साथ अपना तीसरा ख़िताब जीता।

लेकर्स के साथ, ग्रीन एक कुशल और ताकतवर फॉरवर्ड के रूप में उभरकर सामने आए जिन्होंने अपने आक्रामक खेल के जरिए खुद के लिए एक मुकाम बनाया। वर्ष 1990 में ग्रीन, एनबीए ऑल-स्टार थे। अपने 16 साल के करियर में, ग्रीन ने 12,300 से अधिक पॉइन्ट हासिल किए और लीग के सर्वश्रेष्ठ ऑल-टाइम रिबाउंडर्स के बीच अपना स्थान बनाते हुए एनबीए के इतिहास में अफेन्सिव रिबाउंड के 18 वें स्थान पर हैं। ग्रीन ने एनबीए के 16 सीजन में लगातार 1,192 मैच खेलकर कीर्तिमान स्थापित किया और ‘आयरन मैन’ की उपाधि प्राप्त की। ग्रीन के ‘आयरन मैन’ का यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।

ए.सी. ग्रीन बताते हैं, “बास्केटबॉल मेरी ज़िंदगी का सबसे अहम हिस्सा है और मुझे इस बात की खुशी है कि जो खेल मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, उसकी प्रगति और विकास के लिए मुझे भारत की सहायता करने का मौका मिला है। यूबीए ने पिछले दो सालों में काफी प्रगति की है और मैं इसे सफलता के शिखर तक पहुंचाने के लिए उत्सुक हूँ।”

युवाओं के आत्मसम्मान एवं चरित्र निर्माण में सहायता के लिए ग्रीन ने 1989 में ए.सी. ग्रीन यूथ फाउंडेशन की स्थापना की, जिसके माध्यम से उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक निर्णय में मदद के लिए आचरण एवं नैतिकता के सिद्धांत सिखाए जाते हैं। ग्रीन को वक्ता के तौर पर चीन, भारत, मैक्सिको, कोरिया, मलेशिया और फिलीपींस की यात्रा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। अपने जबरदस्त मानवतावादी प्रयासों के कारण ग्रीन ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स ह्यूमैनिटेरीअन हॉल ऑफ फेम में भी स्थान प्राप्त किया है।इस सहयोग के साथ, यूबीए ने भारत में बास्केटबॉल के विकास में योगदान करने की अपनी वचनबद्धता को पुष्ट किया है।

यूबीए के बारे में
यूबीए एक पेशेवर बास्केटबॉल लीग है, जिसमें खेलने वाली टीमें पूरे भारत के सभी प्रमुख शहरों

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More