26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नौसेना अध्‍यक्ष एडमिरल सुनील लान्‍बा श्रीलंका के दौरे पर

Chief of the Naval Staff to attend Republic of Singapore Navy (RSN) 50 International Maritime Review (IMR)
देश-विदेश

नई दिल्ली:पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, नौसेना अध्‍यक्ष एडमिरल सुनील लान्‍बा 27 नवंबर से 01 दिसंबर, 2016 तक श्रीलंका के द्विपक्षीय दौरे पर हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्‍य भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को बढ़ाना और मजबूत बनाना है। अपनी यात्रा के दौरान, नौसेना अध्‍यक्ष श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना, श्रीलंका के प्रधानमंत्री श्री रानिल विक्रमसिंघे, रक्षा प्रमुख और तीनों सेना प्रमुखों सहित विभिन्न वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के साथ द्विपक्षीय विचार विमर्श करेंगे। एडमिरल कोलंबो में आयोजित की जा रही ‘गाले वार्ता’ में भी भाग लेंगे। गाले वार्ता का वार्षिक आयोजन श्रीलंका के द्वारा अंतरराष्ट्रीय नौसेनाओं के बीच समुद्री सुरक्षा और सहयोग के मुद्दों पर वार्ता के लिए किया जाता है। इस आयोजन में 39 देशों और 13 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। नौसेना प्रमुख ‘’सामरिक समुद्री भागीदारी के लाभों पर भारत का दृष्‍टिकोण’’ विषय पर अपना संबोधन देंगे।

उनकी इस यात्रा में भारत और श्रीलंका के बीच एक मजबूत नौसेना सहयोग, व्यापक अवधि के द्विपक्षीय अभ्यास और परिचालन, समान समुद्री सीमा, प्रशिक्षण, पोर्ट कॉल, क्षमता निर्माण और क्षमता वृद्धि की पहल के साथ समन्वित गश्त जैसे मुद्दों पर चर्चा शामिल है।

अपनी यात्रा के दौरान एडमिरल आईपीकेएफ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, इसका निर्माण श्रीलंका ने भारतीय शहीदों को सम्मान देने के लिए किया है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More