39 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

‘‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’’ कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुएः जिलाधिकारी रविनाथ रमन

उत्तराखंड
देहरादून: आगामी 10 फरवरी 2016 को देशभर में अयोजित किए जा रहे ‘‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’’ की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने कैम्प कार्यालय में

कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि दवा खिलाने हेतु स्कूल अध्यापकों तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को समुचित प्रशिक्षण दिलाया जाये तथा यह भी सुनिश्चित करें कि 5 फरवरी से पहले स्कूलों में बंटने वाली दवाई ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, आंगनवाड़ी में बंटने वाली दवाई ब्लाॅक समेकित बाल विकास अधिकारी कार्यालय, तथा नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में बंटने वाली दवाई नगर शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंचाई जाए। जिसके उपरांत 6-8 फरवरी तक दवाई तथा समस्त सामग्री समस्त स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों तक पहुंच जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दवाई वितरण से पहले उसकी एक्सपायरी डेट अनिवार्य रूप से चैक कर ली जाए। साथ ही चिकित्सा इकाईयों में कार्यरत ए.एन.एम तथा आशा कार्यकत्रियों को इस कार्यक्रम में लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 4 फरवरी से पूर्व सभी स्कूल अध्यापकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों को इस संबंध में ब्लाॅक स्तर पर प्रशिक्षण अवश्य दे दिया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों से जुड़ा बेहद संवेदनशील है इसलिए इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने आम जन मानस से अपील करते हुए कहा कि कि 10 फरवरी 2016 को 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र तथा स्कूल में कीड़े मारने की दवा जरूर खिलाएं।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.पी. अग्रवाल ने जिलाधिकारी को बताया कि पूरे जनपद में कुल 1907 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 76903 बच्चों, कुल 1769 स्कूलों में कुल 125253 बच्चों तथा स्कूलों एवं आंगनवाड़ी में जो बच्चे पंजीकृत नहीं हैं उनको मिलाकर लगभग 202200 बच्चों को 10 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी। जो बच्चे किसी कारणवश दवा से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 15 फरवरी को माॅप अप डे के अवसर पर दवा खिलाई जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, आई.सी.डी.एस. के जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एन.काला. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 यू एस चैहान, सिटी अर्बन हेल्थ आॅफिसर राकेश बिष्ट, जिला आर.के.एस.के. अधिकारी अनूप चैहान समेत जनपद की सभी चिकित्सा इकाईयों के चिकित्सा अधीक्षक तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More