40 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार-2016

देश-विदेश

नई दिल्‍ली: खेल के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन को सम्‍मानित और पुरस्‍कृत करने के  लिए प्रतिवर्ष राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान किए जाते है। चार वर्ष की अवधि में  खिलाडि़यों के सबसे शानदार और उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार, चार वर्ष की अवधि में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्‍कार, प्रतिष्ठित अंतर्राष्‍ट्रीय खेल प्रतिस्‍पर्धाओं में पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करने के लिए कोच के वास्‍ते द्रोणाचार्य पुरस्‍कार, खेल विकास में जीवनभर योगदान के लिए ध्‍यानचंद पुरस्‍कार और खेलों के विकास तथा उन्‍हें बढ़ावा देने के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली कंपनियों (निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की) को राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार प्रदान किए जाते है। अंतर विश्‍वविद्यालय प्रतिस्‍पर्धाओं में सबसे बढि़या प्रदर्शन करने वाले विश्‍वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी प्रदान की  जाती है।

      इस वर्ष  इन पुरस्‍कारों के लिए बड़ी संख्‍या में नामांकन प्राप्‍त हुए, जिन पर चयन  समिति ने  विचार-विमर्श किया। इस समिति में पूर्व ओलम्पिक खिलाड़ी, अर्जुन पुरस्‍कार, द्रोणाचार्य पुरस्‍कार,ध्‍याानचंद पुरस्‍कार प्राप्‍त खिलाड़ी, खेल पत्रकार/विशेषज्ञ/कमेंटेटर और  खेल  प्रशासन शामिल थे। राजीव गांधी खेल  रत्‍न  और अर्जुन पुरस्‍कार के  लिए  चयन  समिति के अध्‍यक्षता दिल्‍ली  उच्‍च  न्‍यायालय से सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश जस्टिस एस  के अग्रवाल थे। द्रोणाचार्य और ध्‍यानचंद  पुरस्‍कारों  की चयन  समिति  की अध्‍यक्ष सुश्री एन सी मेरीकॉम थी जबकि राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार  की चयन समिति के अध्‍यक्ष  श्री राजीव यादव, सचिव (खेल) थे।

      समिति की सिफारिशों और जांच के आधार पर सरकार ने निम्‍नलिखित खिलाडी/कोच/संगठन को पुरस्‍कार प्रदान करने का फैसला किया है।

      (i)    राजीव गांधी खेल  रत्‍न 2016

 

क्र.सं. पुरस्‍कार पाने वाले खिलाड़ी का नाम  खेल
1. सुश्री पीवी सिंधु बैडमिंटन
2. सुश्री दीपा कर्माकर जिम्‍नास्टिक
3. श्री जीतू राय निशानेबाजी
4. सुश्री साक्षी मलिक कुश्ती

(ii) द्रोणाचार्य पुरस्‍कार 2016

क्र.सं. पुरस्‍कार पाने वाले कोच का नाम  खेल
1 श्री नागपुरी रमेश एथलेटिक्‍स
2 श्री सागर मल ध्‍याल मुक्केबाज़ी
3. श्री राज कुमार शर्मा क्रिकेट
4. श्री बिशेश्‍वर नंदी जिम्‍नास्टिक
5. श्री एस प्रदीप कुमार तैराकी (लाइफटाइम)
6. श्री महावीर सिंह कुश्ती (लाइफटाइम)

(iii)        अर्जुन पुरस्‍कार  2016

 

 

क्र.सं. पुरस्‍कार पाने वाले का नाम  खेल
1. श्री रजत चौहान तीरंदाजी
2. सुश्री ललिता बाबर एथलेटिक्‍स
3. श्री सौरव कोठारी बिलियर्ड्स और स्नूकर
4. श्री शिव थापा मुक्केबाज़ी
5. श्री अजिंक्य रहाणे क्रिकेट
6. श्री सुब्रत पॉल फ़ुटबॉल
7. सुश्री रानी हॉकी
8. श्री रघुनाथ वी आर हॉकी
9. श्री गुरप्रीत सिंह निशानेबाजी
10. सुश्री अपूर्वी चंदेला निशानेबाजी
11. श्री सौम्यजीत घोष टेबल टेनिस
12. सुश्री विनेश कुश्ती
13. श्री अमित कुमार कुश्ती
14. श्री संदीप सिंह मान पैरा एथलेटिक्स
15. श्री वीरेन्दर सिंह कुश्ती (बधिर)

(iv) ध्‍यानचंद पुरस्‍कार 2015

 

क्र.सं. पुरस्‍कार पाने वाले का नाम  खेल
1 सुश्री सत्ती गीता एथलेटिक्स
2 श्री सिल्‍वनस डुंग डुंग हॉकी
3 श्री राजेन्द्र प्रहलाद शेल्‍के नौकायन

 

 

(v) राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार , 2016

क्र.सं. श्रेणी राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार,2016के लिए सिफारिश की गई कंपनी  
1. उभरती हुई और युवा प्रतिभा की पहचान और उनको बढ़ावा 1.हॉकी सिटिजन ग्रुप

2.दादर पारसी जोरोस्ट्रियन क्रिकेट क्‍लब

3.ऊषा स्‍कूल ऑफ एथलेटिक्‍स

4. स्‍टेयर्स

2. कॉर्पोरेट सामाजिक जवाबदेही के जरिए खेल को बढ़ावा इंडिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंस कॉर्पोरेट लिमिटेड
3. खिलाडि़यों के रोजगार और अन्‍य कल्‍याण उपाय भारतीय रिजर्व बैंक
4. खेल विकास सुब्रतो मुखर्जी स्‍पोर्टस एजुकेशन सोसायटी

(vi)  मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2015-16

पंजाबी विश्‍वविद्यालय, पटियाला

ये खिलाड़ी/कोच/संगठन 29 अगस्‍त, 2016 को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में राष्‍ट्रपति से पुरस्‍कार प्राप्‍त करेंगे।

पदक और अलंकरण के अलावा राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित खिलाडि़यों को  7.5 लाख रूपये की नकद पुरस्‍कार राशि प्रदान की जाएगी। अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्‍यानचंद पुरस्‍कार पाने वालों को लघु प्रतिमा, प्रमाण-पत्र और पांच-पांच लाख रूपये की पुरस्‍कार राशि दी जाएगी। राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार पाने वालों को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। अंतरविश्‍वविद्यालय प्रतिस्‍पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विश्‍विद्यालय को एमएकेए ट्रॉफी, 10 लाख रूपये की पुरस्‍कार राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More