36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री जनेश्वर मिश्र की 84वीं जयन्ती के अवसर पर जनेश्वर मिश्र पार्क में कार्यक्रम सम्पन्न

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं पूर्व रक्षा मंत्री तथा सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने ‘छोटे लोहिया’ के नाम से लोकप्रिय श्री जनेश्वर मिश्र की 84वीं जयंती के अवसर पर आज यहां जनेश्वर मिश्र पार्क में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने श्री जनेश्वर मिश्र को एक अच्छा वक्ता एवं प्रखर समाजवादी बताया। उन्होंने कहा कि संसद में श्री मिश्र को सुनने एवं उनके साथ काम करने का अवसर उन्हें (राज्यपाल) मिला है। छोटे लोहिया में विभिन्न विषयों पर अभिनव राय रखने की अद्भुत क्षमता थी।
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान राज्य सरकार श्री जनेश्वर मिश्र एवं अन्य समाजवादी विचारकों एवं चिंतकों के दिखाए रास्ते पर चलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री जनेश्वर मिश्र एवं आदरणीय नेताजी ने लगातार संघर्ष करके समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में खड़ा करने का काम किया, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में समाजवादी पार्टी को सरकार बनाने का अवसर मिला। समाजवादी सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है। समाजवादी पार्टी को सिद्धांतों पर चलने वाला एक मात्र राजनैतिक दल बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से किए गए सभी वायदों को प्रदेश सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि समानता के सिद्धान्त को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार गांवों एवं शहरों के विकास पर बराबर ध्यान दे रही है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने कहा कि यहां जिस पैमाने पर विकास कार्य किए गए हैं, इतना इससे पहले कभी नहीं हुए। कैंसर जैसी बीमारी की भयावहता को देखते हुए राज्य सरकार ने विश्वस्तरीय कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने का फैसला लिया, जिसमें शीघ्र इलाज शुरू होने जा रहा है। इससे प्रदेश के उन लाखों गरीब कैंसर पीड़ित रोगियों को लाभ मिलेगा, जो धन के अभाव में इस बीमारी का शिकार हो जाते थे। इसी प्रकार लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य नगरों की मेट्रो रेल परियोजनाओं से जहां लोगों को सुविधा होगी, वहीं निवेश को बढ़ावा मिलेगा, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने के फलस्वरूप ही राज्य सरकार एक्सप्रेस-वे के साथ लगी जमीनों को बिल्डरों को देने के बजाए मण्डियां बना रही है, जिससे किसानों को फायदा हो।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए साड़ी देने की बात का जिक्र करते हुए कहा कि विचार-विमर्श के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि राज्य सरकार द्वारा खरीद कर महिलाओं को साड़ी देने पर कुछ लाभार्थियों में विभिन्न कारणों से असंतोष हो सकता है। इसलिए राज्य सरकार ने देश की सबसे बड़ी अपने संसाधनों से समाजवादी पेंशन योजना शुरू करने का फैसला किया, जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। वर्तमान में 55 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे धनराशि प्रेषित की जा रही है ताकि महिलाएं अपनी इच्छानुरूप स्वयं साड़ी खरीद सकें। इसके साथ ही अपने अन्य जरूरी खर्चों को भी पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे पढ़ने के लिए आदरणीय नेताजी के नेतृत्व में तत्कालीन समाजवादी सरकार ने कन्या विद्या धन योजना की शुरूआत की थी, जिसे पिछली राज्य सरकार ने बंद कर दिया था। वर्तमान समाजवादी सरकार नेताजी की इस योजना को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में गम्भीरता से काम कर रही है। पिछले चार वर्षाें से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में किए गये कार्याें का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन के मामले में देश में पहले नम्बर पर है। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने के फलस्वरूप प्रदेश सरकार गांव, गरीब एवं किसानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास के रास्ते पर और अधिक आगे ले जाने के लिए समाजवादी सरकार का बनना जरूरी है। उन्होंने विभिन्न घटनाओं पर की जा रही राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हाल की कुछ घटनाएं निश्चित रूप से दुःखद हैं, लेकिन राज्य सरकार अपने स्तर से हर सम्भव मदद कर रही है। इसके साथ ही इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को दण्डित कराने हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यों की तुलना किसी अन्य दल से कतई नहीं की जा सकती।
विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने श्री जनेश्वर मिश्र को प्रखर समाजवादी एवं बेहतरीन वक्ता बताते हुए कहा कि उन्होंने समाजवादी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया।
इस मौके पर पूर्व रक्षा मंत्री तथा सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने स्व0 जनेश्वर मिश्र को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को नई दिशा दी है। श्री मिश्र आजीवन गरीबों एवं किसानों के लिए संघर्ष करते रहे। पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होना उनकी सबसे बड़ी खासियत थी। वे एक प्रभावशाली वक्ता भी थे और लोहिया जी के विचारों से प्रेरणा ग्रहण करते थे। इसी कारण उन्हें छोटे लोहिया की उपाधि दी गई थी। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अच्छा काम करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को घाटे से उबारने के लिए काम किया है, लेकिन इस दिशा में और अधिक काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिना किसानों की सम्पन्नता के कोई राज्य एवं देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने गांवों में पक्की सड़कों, शौचालयों एवं आवासहीनों के लिए आवास उपलब्ध कराने को प्रदेश सरकार की अच्छी पहल बताते हुए कहा कि समाजवादी दल की विचारधारा अलग है। इसलिए प्रदेश सरकार को किसानों, नौजवानों एवं महिलाओं के लिए लगातार काम करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर प्रो0 फ़ज़ले इमाम द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘प्रख्यात समाजवादी दार्शनिक श्री जनेश्वर मिश्र’ (छोटे लोहिया), श्री सुनील सिंह यादव साजन द्वारा लिखित ‘सात दिन सत्ताइस यादें’, श्री मणेन्द्र मिश्र द्वारा लेख संग्रह ‘समाजवाद के अनुगामी’ तथा श्री मनोज कुमार यादव द्वारा लिखित ‘नई सदी में पर्यावरण’ आदि किताबों का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम को राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री अहमद हसन, श्री राम गोविन्द चैधरी, श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, श्री शारदा प्रताप शुक्ला, श्री अभिषेक मिश्र, श्री रविदास मेहरोत्रा, हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह एवं श्रीमती सुधा शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, राज्य मंत्रिमण्डल के कई सदस्य, विधायक, सांसद, अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं समाजवादी चिंतक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More