26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी करेगी नए कर्मचारियों की भर्ती

जॉब

नयी दिल्ली: सस्ते मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली एम-टेक इनफार्मेटिक्स लि0 ने कारोबार में तीव्र विस्तार योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में अपनी उत्पादन क्षमता पांच लाख प्रति महीने करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी हिमाचल प्रदेश के बद्दी में 20 करोड़ रपये की एक और नयी इकाई लगा रही है।

कंपनी फिलहाल हिस्से-पुर्जे आयात कर मोबाइल हैंडसेट एसेंबल करती है पर उसकी अब स्वदेश में ही इन यंत्रों के विनिर्माण की योजना है।

मुख्य रूप से फीचर फोन बनाने वाली कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 700 नये कर्मचारियों की नियुक्ति और वितरकों की संख्या बढ़ाकर 800 करने की भी योजना बनायी है।

कंपनी के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक विवेक अग्रवाल ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘फिलहाल हमारी हिमाचल प्रदेश के बद्दी में दो छोटी इकाइयां हैं जहां हम हर महीने तीन लाख फीचर फोन और स्मार्टफोन एसेंबल कर रहे हैं। हमारी योजना चालू वित्त वर्ष में इसे बढ़ाकर पांच लाख मासिक और अगले वित्त वर्ष तक आठ लाख करने की है। इसके लिये हम 20 करोड़ रपये के निवेश से एक नया कारखाना लगा रहे हैं जो अगले वित्त वर्ष 2017-18 की शुरूआत से पूरी तरह काम करने लगेगा।’’ उन्होंने कहा कि यह कारखाना पूरी तरह से चालू होने पर हम हर महीने आठ लाख फोन एसेंबल कर सकेंगे।

अग्रवाल ने कहा कि साथ ही हम विनिर्माण पर जोर दे रहे हैं और शुरूआती चरण में हम बैटरी, चार्जर, ईयर फोन और स्पीकर जैसे उत्पाद बनाएंगे और आने वाले समय में हम ‘मेक इन इंडिया’ के अनुरूप पूरी तरह से मोबाइल हैंडसेट का स्वदेश में विनिर्माण करेंगे। यह सब नये कारखाने में होगा।

x

एक सवाल के जवाब में विवेक अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल हमारी बिक्री में फीचर फोन और स्मार्टफोन का अनुपात 90:10 है और हमारी योजना इसे बढ़ाकर 75:25 करने की है। फीचर फोन पर इतना जोर देने के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा, ‘‘देश की एक बड़ी आबादी अभी भी फीचर फोन पसंद कर रही है। इसका कारण लोगों की कम आय, स्मार्ट फोन की उंची कीमत, छाटे कस्बों, गांवों में नेटवर्क और बिजली की समस्या है। साथ ही गांवों में अभी भी एक बड़ा तबका आधुनिक तकनीक और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपरिचित हैं।’’ यह बात इससे साबित होती है कि देश में बेसिक फोन के बाजार की वृद्धि जहां 30 प्रतिशत से अधिक है वहीं स्मार्टफोन की वृद्धि 20 प्रतिशत के आसपास है। इसी को ध्यान में रखकर हम फीचर फोन पर विशेष ध्यान दे रहे हैं लेकिन आने वाले समय में हमारा स्मार्टफोन पर भी जोर होगा।’’ कंपनी के कारोबार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा कारोबार 2016-17 में बढ़कर 130 करोड़ रपये हो जाने का अनुमान है जो 2015-16 में 220 करोड़ रुपये था।

वितरण नेटवर्क के बारे में अग्रवाल ने कहा कि अभी हमारे पास देश भर में 500 से अधिक वितरणकर्ता जुड़े हुए हैं और हम अगले डेढ़ साल में 300 से अधिक वितरणकर्ता और जोड़ेंगे।

रोजगार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नये कारखाने के चालू होने के साथ हमारी चालू वित्त वर्ष के अंत तक निचले स्तर से लेकर उच्च प्रबंधन स्तरों पर 700 लोगों को नियुक्त करने की योजना है। इसके साथ हमारे कार्यबल की संख्या 1500 हो जाएगी।

Related posts

10 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More