42 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

38 वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों को लेकर बैठक करते हुएः दिनेश अग्रवाल

उत्तराखंड
देहरादून: उत्तराखण्ड सरकार के खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में आगामी 2018 में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी मनमोहन मल्ल, प्रभारी सचिव खेल शैलेश बगोली के साथ बैठक की।

उन्होंने मसूरी में हाई एलटीट्यूट मैदान, शूटिंग तथा बहुउद्देशीय इण्डोर स्टेडियम परियोजना निर्माण के लिए नगर पालिका की उपलब्ध भूमि पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने नगर पालिका की उपलब्ध भूमि का कल संयुक्त मुआयना करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी डाॅ0 धीरज पाण्डे तथा मसूरी नगर पालिका के अधिकारी को दिये। उन्होंने राष्ट्रीय गेम्स आयोजन के लिए अवस्थापना विकास के लिए डिजायन करने  वाली संस्था कौलेज डिजायनिंग के श्री सुब्रमणयम को निर्देश दिये, कि जुलाई 2015 तक खेल परियोजनाओं के निर्माण की प्राथमिक डिजायन तथा सितम्बर 2015 तक समस्त खेल अवस्थापना निर्माणों की अन्तिम डिजायन डीपीआर सहित प्रस्तुत कर दें। जिसको आधार मानते हुए केन्द्र को प्रस्ताव भेजा जा सके। खेल मंत्री श्री अग्रवाल ने उपाध्यक्ष एमडीडीए मीनाक्षी सुन्दरम से दूरभाष पर देहरादून में ख्ेाल गांव के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए कल(आज) प्रभारी सचिव खेल के साथ मौके पर चलने के निर्देश दिये। उन्होंने दूरभाष पर प्रबन्ध निदेशक सिडकुल जो हल्द्वानी में खेल गांव निर्माण के लिए प्राधिकृत किये गये हैं से अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
ग्रामीण अंचलों के प्रतिभावान खिलाडि़यों को राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करने के लिये मा0 मुख्यमंत्री के मन्तव्य के अनुसार ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर दिलाने के लिए उन्होंने आगामी 20 जुलाई, को 11 बजे समस्त जिलाधिकारियों, जिला शिक्षाधिकारियों, युवा एवं खेल अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंिसंग निश्चित की। उन्होंने युवा कल्याण विभाग को विकासखण्डवार इण्टर काॅलेज तथा हाईस्कूलों के विवरणानुसार ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का कलैण्डर तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट काॅलेजों में खेल कूद प्रतियोगिता जुलाई के अन्तिम सप्ताह से शुरू कर दी जायेंगी तथा द्वितीय चरण में गांव स्थित जूनियर तथा प्राइमरी स्कूलों में भी खेल कूद प्रतियोगिताएॅ शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिताओं में एथेलिटिक्स, फुटबाल, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, बालीबाल खेलों के आयोजन शामिल हैं।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका मसूरी मनमोहन सिंह मल्ल, प्रभारी सचिव खेल शैलेश बगोली, डी.एफ.ओ मसूरी धीरज पाण्डे एवं कोआडिनेटर नेशनल गेम्स रामकुमार और  उपनिदेशक खेल अजय अग्रवाल मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More