38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की पीआरआइएस द्वारा मई 2015 में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार परमाणु बिजली उत्पादन में भारत 12 वें स्थान पर

देश-विदेश

नई दिल्ली: भारत विश्व में परमाणु उर्जा उत्पादन में लगे इकतीस देशों में शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की ऊर्जा संयंत्र सूचना प्रणाली (पीआरआई) द्वारा, मई 2015 में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, परमाणु उर्जा उत्पादन में भारत 12 वें स्थान पर है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर कार्य कर रहें संयंत्रों की संख्या के मामले में भारत छठवें स्थान पर है।वर्तमान स्थापित परमाणु उर्जा की क्षमता 5780 मेगावाट है जिसमें 2019 तक निर्माण के तहत परियोजनाओं के चालू/ पूरा होने पर 10,080 मेगावाट वृद्धि की संभावना है। सरकार ने गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत परियोजना (जीएचएवीपी) इकाई -1 व 2 (2X700 मेगावाट) और कुडनकुलम इकाई – 3 व 4 (2X1000 मेगावाट), 3400 मेगावाट की कुल क्षमता वाली ईकाइयों के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है । इन परियोजनाओं को इसी वर्ष शुरू करने के लिए काम चल रहा है।

इसके अलावा, तमिलनाडु के कलपक्कम में 500 मेगावाट क्षमता वाले एक प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर संयंत्र की शुरू करने प्रक्रिया उन्नत चरण में है। साथ ही, तमिलनाडु के कलपक्कम में 600 मेगावाट क्षमता प्रत्येक के दो और फास्ट ब्रीडर संयंत्र (एफबीआर 1 व 2) के निर्माण, भी योजना बनाई है। स्वदेशी तकनीक और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के आधार पर और अधिक संख्या में परमाणु उर्जा परियोजनाओं की भविष्य में योजना बनाई है।

भारत ने अमेरिका, फ्रांस, रूस, नामीबिया, मंगोलिया, कोरिया गणराज्य, अर्जेंटीना गणराज्य, यूनाइटेड किंगडम, कजाकिस्तान, कनाडा, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के गणराज्य के साथ परमाणु समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत ने परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के लिए योगदान की क्षमता वाले अन्य मित्र देशों के साथ बातचीत के लिए विकल्प खुले रखे हैं।

केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास विभाग) के विकास राज्य मंत्री, एमओएस पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री, डॉ जितेंद्र सिंह नो आज लोकसभा में अतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More