देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद महेश गुरूंग के दौड़वाला स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान की। उन्होंने कहा कि शहीद महेश गुरूंग ने अपनी शहादत से उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों को 10 लाख रूपये धनराशि के चैक भेंट किए। जिसमें 6 लाख रूपये का चैक उनकी धर्मपत्नी एवं 4 लाख रूपये का चैक उनकी माता जी को भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
