25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर हुआ विशाल समारोह

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: मेरे देश की धरती…., ऐ मेरे वतन के लोगों…, आई लव माई इंडिया… जैसे देश भक्ति गीतों से झूलेलाल तट पार्क गूंजता रहा। देश भक्ति गीतों को सुनकर लोग जोश से लबरेज हो गए। लोगों ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए। महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर हुए विशाल समारोह में शुक्रवार को नजारा देखते बन रहा था।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति लखनऊ की ओर से शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल समारोह मनाया गया। पहली बार राजधानी की 11 अग्रवाल सभाओं द्वारा एकजुट होकर वृहद पैमाने पर इस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथि लोगों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्जवलन किया। फिर सभी ने अग्रवाल समाज के लोगों के साथ महाराजा अग्रसेन की आरती की। समस्त सभा के अध्यक्षों व मंत्रियों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। आशीष अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, महेश मित्तल व भीम अग्रवाल द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह समिति के संयोजक एवं मीडिया प्रभारी भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि राजधानी के 13-14 बड़े चौराहों पर अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर लाइटिंग करके सजाया गया है। जल की व्यवस्था श्री दादी जी मंगल परिवार समिति द्वारा की गई। कार व बाइक पार्किंग की व्यवस्था निजी बाउंसरों ने संभाली।

कोल्हापुर से आए कलाकारों ने दे प्रस्तुति
महाराष्ट्र कोल्हापुर की स्वरनिनाद संस्था की ओर से समारोह में 30 से ज्यादा कलाकारों ने देश प्रेम (जागो हिन्दुस्तानी) और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए तो मौजूद लोगों ने उनका स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से किया। दो घंटे तक चले कार्यक्रम में हजारों लोग मौजूद रहे। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरनिनाद संस्था के प्रोड्यूसर इं. सुनील सुतार, निर्देशन प्रो. सुरेश शुक्ला और निवेदक भारत भूषण ने किया। प्रो. सुरेश ने बताया कि संस्था ने 27 वर्षों में 2800 से ज्यादा कार्यक्रम पूरे भारत में किए। अमेरिका के 22 शहरों में तीन माह (अप्रैल, मई और जून 2015) में 28 कार्यक्रम किए। दो घंटे चलने वाले जागो हिन्दुस्तानी कार्यक्रम में सभी कलाकारों ने भारतीय संस्कृति, स्वतंत्रता संग्राम, आज की सामाजिक स्थिति पर आधारित नए व पुराने हिन्दी फिल्मी गीतों का संस्कार भरा है। कई कलाकारों ने वंदे मातरम्, मां तुझे सलाम समेत कई गीतों पर नृत्य पेश किया।

समारोह में मुख्य अतिथि एस्सेल ग्रुप दिल्ली के चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गोयल ने कहा कि मैं लखनऊ के अग्र बंधुओं, महिलाओं एवं बच्चों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि लखनऊ आगमन पर मेरा जो भव्य स्वागत हुआ। उससे मैं बहुत प्रसन्न हूं। महाराजा अग्रसेन व मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि लखनऊ के अग्रवाल बंधु सदैव फले-फूलें, उन्नति एवं प्रगति के मार्ग पर सदैव अग्रसर रहें।
वहीं, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष भारतीय लोक शिक्षा परिषद् दिल्ली नंद किशोर अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या में इतना विशाल कार्यक्रम देखकर उन्हें कहा कि लखनऊ वासियों द्वारा किया गया यह आदर सत्कार मै सदैव याद रखूंगा। उन्होंने कहा कि भारतीय लोक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष होने के नाते मैं आपको बताना चाहता हूं कि पूरे भारतवर्ष के ग्रामीण क्षेत्रों में 54153 एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं। जिसमें गरीब बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में एकल विद्यालय की समन्वयक मंजू दीदी ने भी भाग लिया।

स्टालों पर लिया व्यंजनों का लुत्फ
समारोह स्थल पर शहर के प्रतिष्ठित मिष्ठान, चाट दुकानदार, आईसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, साउथ इंडियन, राजस्थानी व्यंजन के स्टाल लगे थे। जहां मेले में आए लोगों ने व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बच्चों ने वहां लगे कई झूलों में निशुल्क धमाचौकड़ी की। इसके अलावा वहां गिफ्ट आइटम, आर्टीफिशयल ज्वैलरी, रेडीमेड गारमेंट, सतमोला चूर्ण, वीटा डे के बिस्कुट के स्टालों पर कम दरों में लोगों ने खूब खरीदारी भी की।

यह समारोह कराने में संयोजक भारत भूषण गुप्ता, आशीष अग्रवाल व गोपाल कृष्ण अग्रवाल, मनोज गर्ग व अजय अग्रवाल, दाऊदयाल अग्रवाल व सीताराम अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल व हरिपाल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल व मनोज गोयल मुख्य भूमिका रही।

Related posts

7 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More