36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Live राजस्थान बजट 2018: विधानसभा में सीएम राजे की ‘पोटली’ से निकली ये घोषणाएं

देश-विदेश

जयपुर: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में बजट पेश किया। यह बजट उनके कार्यकाल का पांचवां और अंतिम बजट रहा। मुख्यमंत्री ने 2 घंटे 11 मिनट में अपना बजट पेश किया।

इस बजट में की घोषणाएं

-कर प्रस्तावों में एक भी नया कर नहीं लगाया गया है और इनमें आमजन को 650 करोड़ रुपए की राहत दी गई है
-प्रदेश में आमजन को बजरी सस्ती दरों पर सुगमता से उपलब्ध हो, इसके लिए खनिज बजरी के छोटे आकार के खनन पट्टे दिए जाएंगे।
-एमनेस्टी स्कीम की अवधि बढ़ाई जाएगी
-महिला कर्मचारियों को कार्यकाल में 2 वर्ष की ‘चाइल्ड केयर लीव’ दी जाएगी।
-आम जन को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए डीएलसी दर में 10 प्रतिशत कटौती की घोषणा।
-स्टैम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस में होगी कमी। भू-राजस्व किया जाएगा माफ।
-पंजीयन शुल्क की अधिकतम सीमा 4 लाख से घटाकर 3 लाख की।
-व्यापारिक कल्याण बोर्ड की घोषणा। राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड होगा स्थापित
-पत्रकारों के आवास के लिए 25 लाख तक की ब्याज मुक्त ऋण की घोषणा
-फोटो जर्नलिस्ट एवं वीडियो जर्नलिस्ट के कैमरा बीमा की घोषणा
-पत्रकार साहित्यकार कल्याण कोष से दी जाएगी 1 लाख की अर्थिक सहायता।
-17 जिलों में जल संरक्षण के काम होंगे।
-आमेर को ‘आइकोनिक ट्यूरिज़्म डेस्टिनेशन’ के रूप में विकसित किया जाएगा ।
-प्रदेश के सभी म्यूजियम का जीर्णोद्धार होगा।
-अलवर में नया कृषि विश्वविद्यालय खोला जाएगा
-बूंदी में नया म्यूजियम बनेगा।
– बांदीकुई, सांभलेक के कोर्ट अपग्रेड होंगे।
– 35 नए न्यायालयों की घोषणा।
– जयपुर मैट्रो केलिए खुलेंगे 2 कोर्ट।
-2000 पटवारियों की होगी भर्ती
-खेत की पैमाइश जरीब के बजाय GPS से होगी।
– जयपुर में चलेंगे 40 इलेक्ट्रिकल बसें।
-नए थाना भवनों के लिए 164 करोड़ का व्यय प्रस्तावित
-पुलिसकर्मियों का मैस भत्ता बढ़ाया।
-7.10 करोड़ रुपए पुलिस बेडे में नए वाहनों के लिए स्वीकृत।
-महिला कर्मचारियों को कार्यकाल में 2 वर्ष की ‘चाइल्ड केयर लीव’ दी जाएगी –
-7वें वेतन आयोग का एरियर मिलेगा।
-भामाशाह कार्ड धारक NFSA परिवारों के लिए “भामाशाह सुरक्षा कवच” की घोषणा
-खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए ‘यूथ आइकन स्कीम’ की घोषणा
-राज्य के युवा क्रिकेटर कमलेश नागरकोटि को अंडर 19 वर्ल्ड कप मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 25 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा
-24 आईटीआई में महिला विंग खोले जाएँगे
-9000 सेकंड ग्रेड शिक्षकों की होगी भर्तियां
-54000 थर्ड ग्रेड शिक्षकों की होगी भर्तियां
-राजकीय विद्यालयों में नामांकन में 12 लाख की वृद्धि हुई है
-1000 नए अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएँगे-
-राज्य में 28 नए पीएचसी खोले जाएँगे-
-ऊंटनी के दूध के प्रसंस्करण व वितरण के लिए जयपुर में बनेगा मिनी-प्लांट
-महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मानदेयकर्मियों का मानदेय बढ़ाया,
-1 लाख 84 हजार महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मानदेयकर्मी होंगी लाभान्वित।
-80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुज़ुर्गों को मुफ़्त बस यात्रा
-हमने 1.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियाँ दी
-राज्य में रोजगार के 13 लाख नए अवसर पैदा हुये
-हमने बाड़मेर रिफाइनरी का सपना सच किया
-ग्राम राजस्थान में हमने 2 लाख किसानों से सीधा संवाद किया
-360 करोड रुपए टॉयलेट पर खर्च होंगे।
-राजधानी के जयपुरिया अस्पताल मे स्वाइन फ्लू जांच केंद खोला जाएगा।
-28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे।
-उदयपुर में मदनमेाहन मालवीय आयुर्वेद अस्पताल क्रमोन्नत होगा। पीजी डिप्लोमा के नए कोर्स शुरू होंगे
-बाल विकास परियोजनाओं में भर्ती निकलेगी।
-अन्नपूर्णा भंडार के तहत स्कूल कॉलेज में सैनेट्री पैड्स का वितरण किया जाएगा। 76 करोड खर्च होंगे।
-किसानाें के लिए 30 सितंबर तक के 50 हजार रुपए तक के लोन और ओवर ड्यू पर ब्याज माफ होगा। राज्य सरकार पर आएगा 8 हजार करोड़ रुपए का भार।
सदन में पूर्ण कर्ज माफी की मांग उठी, विपक्ष ने किया हंगामा।
-936 नए सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे
-सात लाख नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे, किसानाें काे दाे लाख नए कनेक्शन
बूंदी – झालीजी का बराना पेयजल परियोजना की घोषणा । 109 करोड़ 29 रुपए खर्च होंगे
-पोकरण फलसुंड बालोतरा परियोजना 2018 सितम्बर तक पूर्ण होगी
-शुरू की जाएगी कछावन पेयजल याेजना
-500 नए आरआे प्लांट लगाने की घाेषणा
– गांवाें सीसी सड़कें बनेंगी। नालियां बनार्इ जाएंगी
-विश्व बैंक के सहयोग से पाली, जोधपुर और नागौर में 882 KM सड़कें बनेंगी
-जयपुर के रामनिवास बाग से बनेगा अंडरपास, दिल्ली जाने वाले लोगों की यात्रा होगी सुगम।
-80 साल से अधिक उम्र के वृद्धजनों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर
-सभी विधानसभा क्षेत्रों में नई सड़कों का निर्मार्ण होगा
-भामाशाह याेजना से करोड़ों लाेगाें काे लाभ हुआ
-डेढ लाख लाेगाें का नाैकरी दी,
-भामाशाह योजना से 4 करोड़ 50 लाख लोग लाभान्वित
-राजश्री याेजना से दिया बेटियाें काे लाभ
-मुख्यमंत्री सक्षम योजना से 4 लाख बेटियों को फायदा
-हमार बजट विजन 2020 के तहत
-4 सालों में अहम पढ़ाव हासिल किए।
-जैसलमेर-बाड़मेर को मुंद्रा पोर्ट से जोड़ा जाएगा
-रिफाइनरी प्रोजेक्ट को मूर्तरूप दिया। राेजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
-पश्चिमी राजस्थान के कायाकल्प के लिए नई रेलवे लाइन बिछाने की योजना।
-सीएम ने बजट पढ़ना शुरू किया।
-सभी नेताओं ने सीएम राजे का खड़े होकर किया अभिवादन।
-रामेश्वर डूडी ने काला कानून वापस लेने को कहा
-बजट से पहले विधानसभा में हंगामा
-प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सदन में पहुंचे।
-विधानसभा अध्यक्ष सदन में पहुंचे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More