28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

लाभार्थीपरक योजनाओं में लाभार्थियों की सूची जन प्रतिनिधियों को दी जाय

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: सिचाई विभाग की रिपोर्ट में टेल तक पानी पहुंचने की गलत रिपोर्ट देने पर उपमुख्य मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिलाधिकारी को शीघ्र सिंचाई विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। यह निर्देश उप मुख्यमंत्री ने जनपद कानपुर के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने ने कहा कि गलत रिर्पोटिंग करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। सिल्ट सफाई की लिस्ट जन प्रतिनिधियों को भी दी जाय। श्री मौर्य ने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं के चयन को मात्र प्रधान/सचिव पर न छोडे़ं। 2-3 गांव की जिम्मेदारी एक-एक अधिकारी को भी दी जाय तथा चयनित लाभर्थियों की सूची से क्षेत्रवार जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराएं।

    श्री मौर्य ने जोर देकर कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत में कानपुर में अपात्र लोगों का नाम मिलना चिंता का विषय है। ऐसे गैर जिम्मेदार कर्मियों पर कार्यवाही करें। विधायक श्रीमती कमल रानी की शिकायत पर उप मुख्य मंत्री श्री मौर्य ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने के नर्सिंग होम पर कार्यवाई की जाय तथा तत्काल डॉक्टर को वहाँ से हटा कर दूर तैनात करें। एम्बुलेंस 102,108 अ ंकअंदबम ेनचचवतज ंउइनसंदबम  के संबंध में जन प्रतिनिधयों ने बताया कि डीजल का पैसा मरीज से लिया जाता है, इस पर उप मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह संवेदनहीनता है। जांच कर कार्यवाई करें। स्वच्छता अभियान के संबंध में जिलाधिकारी श्री विजय विस्वास पंत ने बताया कि जनपद में 15 गाँव शेष हैं इसमें अधिकांश घाटमपुर के हैं, इस संबंध में श्री मौर्य ने कहा कि ओ0डी0एफ0 गॉव की सूची भी जन प्रतिनिधियों को दी जाय। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी व दीनदयाल योजना में खराब कार्य करने वाली फर्म से सौभाग्य योजना में कार्य न लिया जाय। श्री मौर्य ने निर्देशित किया की सौभाग्य योजना में चयनित एक भी घर ना छूटे। तदनुसार ट्रांफॉर्मर आदि की क्षमता भी बढ़ाई जाय।

    प्रधान मंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि दिसंबर माह तक अधिक से अधिक लाभार्थियों को आवास देने के साथ-साथ आवंटन पत्र सभी को दे दिए जाय। कार्य में तेजी लाई जाय। इस योजना में चयनित 21500 ग्रामीण आवास के लाभार्थियांे की सूची प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में चस्पा अवश्य की जाय। प्रभारी मंत्री श्री मौर्य द्वारा आपूर्ति ,खरीफ ,तहसील/थाना दिवस ,नमामि गंगे ,समस्त पेंशन योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील व थाना दिवसों  को और प्रभावी बनाया जाय। राशन कार्डों का वितरण शीघ्र कराया जाय, राशन कार्ड से आयुष्मान योजना जुड़ी है।

   श्री मौर्य ने जोर देकर कहा कि 15 अगस्त से पूर्व जल निगम व नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि बिना ट्रीटमेंट पानी गंगा नदी में न जाय। श्री मौर्य ने कहा कि खतौनी के आधार पर खरीफ की खरीददारी होगी इसमें बिचैलियों का कोई भी भूमिका नहीं होगी तथा जनपद स्तर पर यह भी समाधान निकलना होगा कि वास्तविक बटाईदार से कैसे उत्पाद खरीदा जा सके।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More