26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

स्व0 टण्डन जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को फलीभूत करने वाले जनप्रिय नेता थे: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बिहार एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व0 श्री लालजी टण्डन की जयन्ती पर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व0 टण्डन जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को फलीभूत करने वाले जनप्रिय नेता थे। स्व0 टण्डन जी यद्यपि आज हमारे बीच भौतिक रूप से नहीं हैं, लेकिन वह आज भी अपने कार्याें, साहित्यिक रचनाओं एवं अन्य विविध लोक हितैषी कार्याें द्वारा हम सबके हृदय में विराजमान हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां स्व0 श्री लालजी टण्डन के जन्म दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेण्टर में लालजी टण्डन फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या एवं सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्व0 श्री टण्डन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्व0 श्री लाल जी टण्डन लखनऊ के चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया और पुस्तकालय थे। टण्डन जी की कृति ‘अनकहा लखनऊ’ से लखनऊ को जानने एवं समझने का अवसर प्राप्त होता है। श्री टण्डन जनसाधारण की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सर्वसुलभ रहते थे, समाज के सभी वर्गों से उनका आत्मीय सम्बन्ध था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में मजबूत कानून व्यवस्था के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है। प्रदेश में सभी पर्व एवं त्योहार शान्तिपूर्वक एवं सौहार्द के साथ मनाए जा रहे हैं। राज्य में दंगा, अराजकता एवं अफवाह के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार अपराध एवं अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ आगे बढ़ रही है। अपराधियों, माफियाओं एवं गुण्डों से कानून के दायरे में पूरी दृढ़ता से निपट रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तनाव और विवाद किसी समस्या के समाधान नहीं हो सकते। संवाद एवं परस्परता समस्या का समाधान होते हैं। समस्याओं का समाधान मिल-बैठकर होना चाहिए। हमें जीवन में सकारात्मक सोच एवं उम्मीद के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इससे हम अनेक लोगों के जीवन में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ा रही है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की मजबूती 135 करोड़ भारतवासियों की मजबूती है। आज पूरी दुनिया की नजर देश के नेतृत्व पर है। रूस और यूक्रेन विवाद के समाधान के लिए भारत प्रभावी भूमिका निभा रहा है। पूरी दुनिया को विश्वास है कि भारत अपने विश्व कल्याण, मानवता, सर्वे भवन्तु सुखिनः एवं वसुधैव कुटुम्बकम् के ध्येय से दुनिया को राह दिखाने में अवश्य सफल होगा।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस0सी0 वर्मा, सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ0 मंसूर हसन एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री डॉ0 विद्याबिन्दु सिंह को ‘लालजी टण्डन शिखर सम्मान’ से सम्मानित किया। उन्होंने सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री कन्हैया मित्तल एवं सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट श्री हरिमोहन वाजपेयी ‘माधव’ को ‘लालजी टण्डन कला संस्कृति पुरस्कार’ प्रदान किया। उन्होंने सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्थाओं-उम्मीद, एक कोशिश ऐसी भी, स्वच्छ पर्यावरण प्रोत्साहन आन्दोलन सेना एवं पावर विंग फाउण्डेशन को ‘लालजी टण्डन सामाजिक सेवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया। इसके अलावा, सुप्रसिद्ध भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सभी को मिलकर स्व0 श्री लालजी टण्डन के सपनों को जमीन पर फलीभूत करना होगा। उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ रही है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। लालजी टण्डन फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि विगत 05 वर्षों में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से हटकर उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरुण कुमार सक्सेना, कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह ओलख, श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी, पूर्व मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह, राज्य सभा सांसद श्री संजय सेठ, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल, प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एवं लालजी टण्डन फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष श्री अतुल गुप्ता तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More