26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बच्चों को कपडे वितरित करते हुएः कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल

उत्तराखंड
देहरादून: ओ.एन.जी.सी. के सहयोग से ग्रामीण विकास समिति कौलागढ देहरदून द्वारा प्राथमिक विद्यालय पित्थुवाला में फर्नीचर तथा स्कूल में पढने वाले गरीब बच्चों को

कपडे मुख्य अतिथि मा0 मंत्री, वन एवं वन्य जीव, खेल, विधि एवं न्याय दिनेश अग्रवाल के द्वारा वितरित किये गये।
इस अवसर पर मा. मंत्री द्वारा ओ.एन.जी.सी. एवं ग्रामीण विकास समिति कौलागढ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने स्कूल को फर्नीचर एवं स्कूल में पढने वाले गरीब बच्चों के कपडे उपलब्ध कराये जाने से स्कूल में जो फर्नीचर की कमी थी, वह दूर हो गई है तथा बच्चों को अब टाटपट्टी/दरी पर बैठना नही पडेगा तथा गरीब बच्चों को जो कपडे वितरित किये गये है, उनसें गरीब बच्चों का राहत मिलेगी। उन्होने कहा कि सरकार सभी शासकीय विद्यालयों में मूल-भूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है । उन्होने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका से अपेक्षा कि है कि वह विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का घ्यान रखें तथा शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य अच्छी शिक्षा देने का होना चाहिए। उन्होने कहा कि सरकारी विद्यालय में शिक्षा का स्तर गिरा हैै, जिस कारण सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम होती जा रही है। उन्होने सभी अध्यापकों से अपेक्षा की है कि वह स्कूलों में पढने वाले बच्चों पर  विशेष घ्यान दे ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके, और सरकारी स्कूलों में और अधिक बच्चे पढे। उन्होने कहा कि सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीबों के बच्चे ही  पढेने आते यह बच्चे भारत का भविष्य है तथा देश का भविष्य संवारने हेतु गुणवत्तापरक शिक्षा देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष कुवर सिंह ने अवगत कराया कि उनकी संस्था समाज के गरीब एवं असाय लोगों के हित के लिए कार्य करती है। उन्होने कहा कि प्र्राथमिक विद्यालय पित्थुवाला में फर्नीचर नही था इस विद्याालय में गरीब बच्चो अध्यनरत है जिसके लिए समिति द्वारा ओ.एन.जी.सी. के सहयोग से फर्नीचर जिसमें 36 टेबल व 36 ब्रेच तथा निर्धन बच्चों को 100-100 स्वेटर, जूते, जुराब, टोपी उपलब्ध कराई गई  है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, ग्राम प्रधान पित्थुवाला श्रीमती गुड्डी देवी, उप प्रधान मुकेश चैहान कांग्रेस कार्यकर्ता सुुभाष चैहान, टी.पी. तिवारी, रमेंश दत्ता, प्रधानाध्यपिका जेयशीला, सहहायक अध्यापिका सावित्री देवी, हरेन्द्रकौर साक्षी, समिति की सचिव प्रियां अथवाल, संजय कुमार अथवाल, जोगेन्द्र कुमार एवं बुराश संस्था के अरूण कुमार सहित स्कूली छात्र छात्राऐं मौजूद थे।
मा0 मंत्री, वन एवं वन्य जीव, खेल, विधि एवं न्याय दिनेश अग्रवाल के अथक प्रयासों से अल्पसंख्यक निदेशालय की कब्रिस्तान की चाहर दीवारी एवं अन्य योजना को लगभग रू0 271.61 लाख की धनराशि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित की गयी है। मा0 मंत्री ने अवगत करया कि इसय योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रायपुर में ग्राम मोरोवाला, मेंहूवाला, भारूवाला, सेवलाकलां, माजरा, हरभजवाला चांचक नाला में कब्रिस्तान की चाहर दीवारी कमरा निर्माण, हैण्ड पम्प एवं सोलर लाईट के कार्यों का जल्द शुभारम्भ कर किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग द्वारा किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More