38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

के0सी0 पब्लिक स्कूल गोविन्दगढ़ में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुएः मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

देहरादून: गत वर्षो की भाति दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा द्वारा किए जा रहे रोजा इफ्तार के कार्यक्रम को जारी रखते हुए मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फांउडेशन की अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने आज के0सी0 पब्लिक स्कूल, गोविन्दगढ़ में रोजा इफ्तार की दावत आयोजित की। जिसमें मुस्लिम भाईयों ने बढ़-चढ़ कर शिरकत की, जिसमें देश की खुशहाली व समाज के अमन-चैन के लिए दुआ की गयी। दावत में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत करते हुए कहा कि रोजे खुलवाने से खुदा नियामत देता हैं उन्हांेने सभी भाईयों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान के महीने को बरकतों से भरा हुआ बताते हैं उन्हांेने कहा कि रिजक्क अल्लाह की नियामत हैं जिससे शरीर को संचालित करने की ऊर्जा प्राप्त होती है साथ ही उन्होने सभी से अमन शान्ति की अपील की । अंत में आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने सभी का शुक्रिया अदा करतेे हुए रोजेदारों से देश की तरक्की के लिए दुआ करने की गुजारिश करते हुए कहा कि पूरे दिन के रोजे के बाद जब रिजक्क जिस्म में जाता है तो सकारात्मक विचारधारा बनती है जो दूसरे धर्म का सम्मान करता है वह सम्पूर्ण समाज में सम्मान का हकदार होता है। उन्होने यह भी कहा कि अगर सभी देशवासी अपने-अपने धर्म का पालन करने लगें तो भारत की संस्कृति में चार चांद लग जाएंगे। इफतारी की नमाज कारी मंसूर साहब के द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों से जुडे मौ0 जमील, अजहर, ताहिर, पदमश्री अवधेश कौशल (रूलक चेयरमेन), सुरेन्द्र सजवाण, नवी हसन, जसबीर रावत, हसन, हाजी अफजल अली, एलियांज अली, विक्की, काशिफ अली, राधिका शर्मा, सरदार डी0पी0 सिंह, अनुरंजन बक्शी, कपिल सचदेवा, हरीश नागपाल, का0 जगदीश कुकरेती, विरेन्द्र भण्डारी, नगर निगम के पार्षदगण, समर भण्डरी, डा0 आर0 एन0 सरल, डा0 अन्सारी, गुलजार अहमद, मौ0 अब्बदुल रजाक, डा0 इकबाल, तासीन, जाहिद अंवर, मीर हसन, गजाला जब्बीं, शमीम, सनसीर, आदि सैकड़ो रोजेदारों ने शिरकत की व संचालन डा0 महेश भण्डारी ने किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More